(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नीतीश कुमार के विधायक ने कहा- लाठी से दारोगा सबको मारेंगे... बिहार में पुलिस और थाने के ड्राइवर शराब बेचवाते हैं
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में जितने भी लोग मरे हैं वह सब जहरीली शराब पीने से मरे हैं. इन घटनाओं में पुलिस वालों की मिलीभगत है.
पटनाः हाल ही में बिहार में 40 के आसपास संदिग्ध परिस्थिति में लोगों की मौत हुई है. कुछ मामलों में परिजनों का कहना था कि जहरीली शराब (Poisonous Wine) से मौत हुई है तो वहीं प्रशासन ने मौत की वजह बीमारी बताई थी. अब जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने बड़ा बयान दिया है. देते हुए कहा कि बिहार में दारोगा शराब बेचवाते हैं. गरीबों को शराब देतें हैं और पैसा लेते हैं. दारोगा और पुलिस चौकी के ड्राइवरों को पता रहता है कि शराब की फैक्ट्री कहां गांवों में छुपाकर चल रही है.
विधायक गोपाल मंडल ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में जितने भी लोग मरे हैं वह सब जहरीली शराब पीने से मरे हैं. उन लोगों को दारोगा और पुलिस चौकी के ड्राइवरों ने शराब मुहैया कराई थी. इन घटनाओं में पुलिस वालों की मिलीभगत है. बिहार के सभी बॉर्डर सील हैं. बाहर से शराब नहीं आती. जिलों में ही चोरी छुपे शराब की फैक्ट्री चलती है व शराब बेचवाई जाती है. यह सब दारोगा और थाना ड्राइवर की मिलीभगत से होता है. हम सड़क पर प्रदर्शन नहीं करेंगे. हम लाठी वाले आदमी हैं. दारोगा नहीं सुधरा तो लाठी से मारेंगे.
"हम इतना भौं भौं करते हैं कोई ध्यान ही नहीं देता है".नीतीश के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि शराब बंदी सफल बनाना है तो इन्हें सुधार कर दिखाएं.एबीपी संवाददाता शाशंक कुमार Exclusive बात चीत में सुनिए क्या कहा. pic.twitter.com/aN0GBndzNP
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 25, 2022
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा परिसर में RJD का प्रदर्शन, विधायक बोले- CM के विभागों के बजट पर होनी है चर्चा लेकिन नीतीश जा रहे यूपी
उन्होंने कहा कि एसपी, आईजी, डीआईजी को दारोगा पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए तब जाकर इन घटनाओं पर लगाम लगेगा. बता दें बिहार में 40 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. इनमें भागलपुर, बांका, मधेपुरा और सिवान के लोग शामिल हैं. अब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं.
अक्सर इस तरह का बयान देते हैं गोपाल मंडल
बता दें कि जेडीयू के दबंग विधायक गोपाल मंडल अपनी जुबानी तेवर व दबंगई को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. वे अक्सर इस तरह का बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. पहले भी शराब और पुलिस पर हमलावर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही ट्रेन में बाथरूम जाने वाले कांड पर चर्चा में बने थे. अब एक बार फिर जहरीली शराब को लेकर उन्होंने बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- Shiva Tandava Stotram: पटना की क्रिप्टा से सुनें 'शिव तांडव स्तोत्र', 9 साल की बच्ची का ज्ञान देख हर कोई हैरान, VIDEO