मधुबनी: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रूप नारायण झा (Roop Narayan Jha) का शनिवार सुबह निधन हो गया. झंझारपुर अंतर्गत पथराही गाँव स्थित उनके निवास स्थान पर हृदय गति (Heart Attack) रुक जाने से उनकी मौत हो गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनके निधन पर शोक जताया है.
शनिवार को मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "पूर्व मंत्री रूप नारायण झा जी का निधन दुःखद. वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. स्व० रूप नारायण झा जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."
यह भी पढ़ें- Banka News: बांका के पापहरणी सरोवर में नहाने के दौरान 3 युवक डूबे, 2 की मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया
राजकीय सम्मन के साथ दी गई अंतिम विदाई
पूर्व विधायक रूप नारायण झा मूल रूप से लखनौर प्रखंड के नवटोल गांव निवासी थे. वह पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे. झंझारपुर स्थित पूर्व मंत्री रूप नारायण के निवास स्थान के पास ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में मधुबनी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ आशिष आनंद, लखनौर बीडीओ विनोद आनंद, सीओ विकेश पांडेय, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
पूर्व विधायक का राजनीतिक सफर
मधेपुर के पूर्व विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रूप नारायण झा 1990 में जेडीयू, 1995 में आरजेडी और 2005 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर मधेपुर से विधायक बने थे. वे 1990 में जलसंसाधन राज्य मंत्री और 1995 में राज्य भाषा राज्य मंत्री बने थे. वहीं सन् 1990 में रूप नारायण झा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राधा नन्दन झा के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी हरखू झा को हराकर विधायक बने. इसके बाद फिर 1995 में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राधा नन्दन झा को हराकर विधायक बने और 2005 में बतौर निर्दलीय उमीदवार के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- Watch: बिहार में जब बजा भोजपुरी का ये वाला गाना तो हो गई जमकर मार, दुर्गा पूजा के समापन पर स्कूल में हुआ था आर्केस्ट्रा