पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है. रोजाना हजारों नए मरीज मिल रहे हैं. पटना की स्थिति सबसे खराब है, यहां दिन पर दिन एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम शहर की स्थिति का जायजा लिया.
पटना के कई इलाकों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री का काफिला सोमवार की शाम 4 बजे के करीब पटना की सड़कों निकला. गाड़ी में बैठे-बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के डाकबंगला, नाला रोड, मलाही पकड़ी, अशोक नगर कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, मीठापुर बस स्टैंड, मीठापुर सब्जी मार्केट, अटल पथ होते हुए दीघा घाट हाट बाजार, राजापुर बोरिंग कैनाल रोड, हड़ताली मोड़, अशोक राजपथ गायघाट, मालसलामी, मारूफगंज, पुराना बाईपास, चिरैयाटाड़ इलाके की स्थिति का जायजा लिया.
कोरोना से उत्पन्न स्थिति को मॉनिटर कर रहे मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कोरोना से उत्पन्न स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. एक के बाद एक अधिकारियों के साथ बैठक कर वो जरूरी फैसले ले रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोरोना जांच में कुछ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. लेकिन उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जा रहे हैं, ऐसे मरीजों के इलाज भी व्यवस्था अस्पतालों में सुनिश्चित करें. साथ ही टीकाकरण के काम में भी तेजी लाएं. सरकारी या निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति की जो जरुरत उसको पूरा करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं. हर हाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है."
राज्य सरकार अपने खर्चे पर उपलब्ध कराएगी ऑक्सीजन
नीतीश कुमार ने कहा था, " जितने ऑक्सीजन आपूर्ति का अलॉटमेंट केन्द्र सरकार की ओर से किया गया है, उसके अलावा अगर और ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो राज्य सरकार अपने खर्चे पर उपलब्ध कराएगी. ऑक्सीजन सिलिंडर की बर्बादी और बेवजह भंडारण न हो इसका भी ध्यान रखें. दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त रखें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. सभी नगर निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का वितरण सुनिश्चित कराएं और लोगों को मास्क के प्रयोग के बारे में जानकारी दें."
यह भी पढ़ें -
एक्शन मोड में CM नीतीश कुमार, अधिकरियों से कहा- हर हाल में होनी चाहिए ऑक्सीजन की आपूर्ति
बिहार: शादी या दूसरे आयोजनों में नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा, जानें- क्या है नया आदेश?