पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले (Red Fort) से झंडा फहराएंगे. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी ने पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) पर ना सिर्फ निशाना साधा है बल्कि बड़ी मांग कर दी है. नीतीश की पार्टी जेडीयू के ट्विटर हैंडल से सोमवार (14 अगस्त) की सुबह एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो के जरिए निशाना साधा गया है.


जेडीयू की ओर से जारी किए गए वीडियो में क्या है?


सोमवार की सुबह जारी किए गए वीडियो के जरिए कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 24 घंटे के बाद लाल किले से देश की जनता को संबोधित करेंगे. तंज कसते हुए कहा गया है कि बीते 9 साल से आपके 'मन की बात' देश ने सैकड़ों घंटे सुनी हैं. जनता से जुड़े मुद्दों पर आप हमेशा मौन रहते हैं लेकिन उम्मीद है कि आप इस बार लाल किले से आम जन के हित की बात करेंगे. देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे.



'देश में करें जाति आधारित गणना की घोषणा'


जाति आधारित गणना को लेकर कहा गया कि आपकी पार्टी (बीजेपी) ने बिहार में इसे रोकने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन आप लोग इसमें सफल नहीं हो पाए. अब आप बिहार की जनता से माफी मांगिए और बिहार की तरह ही पूरे देश भर में जाति आधारित करने की घोषणा लाल किले से करें. देश की बहन और बेटियां आपसे बहुत निराश हैं. उम्मीद है कि आप उन सभी बीजेपी नेता पर कठोर फैसला लेने की घोषणा लाल किले से करेंगे जिन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं. उम्मीद है लाल किले से युवाओं के लिए जुमले नहीं उछालेंगे.


जेडीयू ने कहा- ये आपके लिए प्रायश्चित का मौका


वीडियो में आयुष्मान भारत में घोटाले का जिक्र किया गया है. कहा कि आपकी सरकार ने भगवान राम की अयोध्या में कई घोटाले किए हैं. इन सबका सच पूरे देश को बता दीजिए. लाल किले पर आप आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं. ये आपके लिए प्रायश्चित का मौका है. देश की नजर आप पर है. उम्मीद है लाल किला से आप सच ही बोलेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: राजनीति के बादशाह हैं लालू! जो भी मिला सिर झुकाया, निरहुआ के मिलने के क्या हैं मायने? उठे ये सवाल