Bihar News: बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया है. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) की जगह अब राजेश कुमार (Rajesh Kumar) को इसकी जिम्मेदारी मिल गई है. राजेश कुमार कुटुंबा से विधायक हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार (18 मार्च, 2025) को अब उन्हें पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राजेश कुमार के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें लगातार बधाई दी जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) की ओर से रिएक्शन आ गया है.
'महागठबंधन में शामिल दलों के लिए खुशखबरी'
जेडीयू की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा गया है. साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पर भी हमला किया गया है. जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी यादव को टैग करते हुए लिखा है, "माननीय तेजस्वी यादव जी को टेंशन देने वाला समाचार आ गया है. महागठबंधन में शामिल दलों के लिए खुशखबरी… बधाई हो."
अखिलेश प्रसाद सिंह को लेकर क्या कहा गया?
एक दूसरे पोस्ट में जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने अखिलेश प्रसाद सिंह को एक्स पर टैग कर लिखा है, "माननीय अखिलेश प्रसाद सिंह जी अपने दो-ढाई साल के कार्यकाल में कमेटी बनाने में भी सफल नहीं हो पाए. कांग्रेस की कार्य संस्कृति इस बात का सबूत देता है कि आपको काम करने की आजादी नहीं है. वर्क कल्चर विहीन दल बिहार और देश को अब और ठग नहीं सकता."
एक यूजर ने जेडीयू को निशाने पर लिया
जेडीयू नेता अरविंद निषाद ने जैसे ही एक्स पर पोस्ट किया तो एक यूजर ने उन्हें निशाने पर ले लिया. लिखा, "जेडीयू को बर्बाद जेडीयू के नेता ही कर रहे हैं, लेकिन आपका ध्यान नहीं जा रहा है. डोमिसाइल लागू कीजिए अन्यथा नुकसान जेडीयू को होना तय है. बिना डोमिसाइल सबसे ज्यादा नुकसान सामान्य वर्ग को उठाना पड़ा है. चुनाव में जहां आपका कैंडिडेट होगा वहां वोट नहीं मिलेगा."
यह भी पढ़ें- 2 बार लगातार कुटुंबा से जीते, पिता रहे मंत्री, कौन हैं राजेश कुमार? 2025 में कांग्रेस को होगा फायदा? जानें