(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mohan Bhagwat Bihar Visit: मोहन भागवत के बिहार दौरे से गरमाई सियासत, CM नीतीश की पार्टी ये क्या बोल गई?
Mohan Bhagwat Bihar Tour: आरएसएस चीफ मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. 21 दिसंबर की शाम ही वो भागलपुर जाएंगे. इस बीच बयानबाजी शुरू हो गई है.
पटना: आरएसएस (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार (21 दिसंबर) को बिहार आ रहे हैं. वह 23 दिसंबर तक रहेंगे. इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. अब मोहन भागवत के इस दौरे पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी ने हमला बोला है. गुरुवार को बयान जारी करते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने तंज कसा.
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "मोहन भागवत जी आपका बिहार दौरा और सांस्कृतिक संगठन होने का दावा है, लेकिन राजनीतिक कार्यक्रमों की समीक्षा का आपका कार्यक्रम यह बताया है कि आप फर्जी रूप से सांस्कृतिक संगठन बनाने का दावा करते हैं. हमारी उम्मीद है कि आप जरूर बिहार की जनता को यह बताइएगा कि बिहार में तो मंदिरों की घेराबंदी और श्मशान का विकास होता है लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में मंदिर की घेराबंदी भी नहीं और श्मशान का विकास भी नहीं होता है."
'बैठक करते रहिए, शाखा लगाते रहिए...'
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जो नाथ संप्रदाय में दीक्षित हैं, रमजान में पांच बार मोहम्मद बोध का पाठ करते हैं. इसकी भी जानकारी लोगों को दे दीजिएगा. बिहार में बैठक करते रहिए, सूर्य नमस्कार करते रहिए. शाखा लगाते रहिए. देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का जो आपका डीएनए है उसकी जानकारी देते रहिए.
बता दें कि मोहन भागवत के दौरे को लेकर सरकार की खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. आज गुरुवार को ही मोहन भागवत भागलपुर जाएंगे. इस संबंध में बीते बुधवार को ही पुलिस द्वारा तैयारियों का निरीक्षण किया गया. विशेष शाखा की ओर से डीआईजी, डीएम और सभी एसएसपी को पत्र लिखा गया है. आरएसएस चीफ भागलपुर के कुप्पाघाट में महर्षि मेंही आश्रम जाएंगे. शुक्रवार को कार्यक्रम है. इसके पहले भी वह भागलपुर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव के करीब हैं ललन सिंह? हटा सकते हैं CM नीतीश, सुशील कुमार मोदी का दावा