Exit Poll 2024: एग्जिट पोल को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है और बयानबाजी शुरू हो गई है. सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने रविवार को कहा कि बिहार में सीटें कम नहीं होंगी. एक दो सीट के लिए मैं नहीं कह सकता. जेडीयू की सीटें कम नहीं हो रही. ये बीजेपी या किसी कैंडिडेट का वोट नहीं है. ये नरेंद्र मोदी का वोट है.
'बीजेपी का मिला है सवर्ण वोट'
अशोक चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल में कहा जा रहा नीतीश जी का वोट बैंक टूटा है उन्हें बता दूं, नीतीश जी का वोट बैंक इंटैक्ट है. नीतीश जी का महादलित, अतिपिछड़ा, बीजेपी का सवर्ण वोट मिला है. राजद को लग रहा कि 15-20 सीट जीतेगी इसलिए एग्जिट पोल को नकार रहे. नीतीश की वजह से एनडीए का वोट बैंक मजबूत हुआ है.
एग्जिट पोल के देखें डेटा
बता दें कि विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को पिछले चुनाव के मुकाबले नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि उसका दबदबा बरकरार रहेगा. एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34-38, 'इंडिया' गठबंधन को 3-5 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को 37 व महागठबंधन को तीन सीटों पर जीतता दिखाया गया है, जबकि इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक बिहार में एनडीए 36 और इंडिया गठबंधन 3 सीटें जीत सकता है, एक सीट अन्य के खाते में जाने का अनुमान है. वहीं, रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में दो से सात सीटें आ सकती हैं.
उधर, एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 29-33 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 7-10 सीटें आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल को लेकर बिहार में सियासत गरमाई, कहीं खुशी तो कहीं गम