Pragati Yatra: भोजपुर में बनेगा रिंग रोड, हाईटेक पॉलिटेक्निक कॉलेज और अमृत सरोवर, जिले को मिली 307 योजनाओं की सौगात
CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने भोजपुर जिले में विकास का काफी काम कराया है. फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है उसे पूरा किया जाएगा.

Pragati Yatra In Arrah: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर जिले को 406.56 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 307 विकास योजनाओं की सौगात दी. इनमें से 165.84 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 145 योजनाओं का उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा, जबकि 240.72 करोड़ रुपये की लागत वाली 162 जनोपयोगी योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने हाईटेक पॉलिटेक्निक कॉलेज, अमृत सरोवर और हाईटेक विद्यालय का निरीक्षण किया और गंगा कटाव पीड़ितों को जमीन के पर्चा सौंपे.
'प्रगति यात्रा से पहले ली थी जिले की जानकारी'
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने यहां कई जगहों पर जाकर विकास कार्यों को देखा है. हम बराबर घूमते रहते हैं. लोगों से जो जानकारी मिलती है उसको ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को किया जाता है. प्रगति यात्रा शुरू होने से पूर्व ही अधिकारियों ने बैठक कर प्रत्येक जिले की जरूरतों और वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित कर ली थी.
सीएम ने कहा कि आज 34वें जिले की प्रगति यात्रा के क्रम में हम यहां पहुंचे हैं. प्रगति यात्रा के क्रम में जो भी घोषणाएं की जा रही हैं. उनको कैबिनेट से स्वीकृति भी हमलोग दे रहे हैं. हम अधिकारियों से कहेंगे कि यहां जो भी जरूरतें हैं, उसे ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें. हमारा उद्देश्य है हर प्रकार से बिहार की तरक्की हो. हम लोगों ने भोजपुर जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है उसे पूरा किया जाएगा.
सीएम ने घोषणाएं कीं कि आरा में रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा. इस योजना में 02 नई सड़कों का निर्माण एवं 04 सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. आरा-बबुरा-छपरा पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे यातायात सुगम होगा और जाम की गंभीर. समस्या से निजात मिलेगी.
संदेश से अखगांव होते हुए कोईलवर तक नहर के बांध पर पथ निर्माण किया जाएगा. इससे 3 संदेश, सहार, अगिगांव प्रखंड के साथ-साथ पीरो प्रखंड के पूर्वी भाग का जेपी गंगा पथ से सीधे सम्पर्क हो जाएगा. साथ ही लोगों को पीएमसीएच, पटना आने में सुविधा होगी. आरा नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आउटफॉल नाला और सम्प हाउस का निर्माण किया जाएगा.
शहरी क्षेत्र में जल जमाव से मुक्ति मिलेगी
इसके अतिरिक्त न्यू पुलिस लाईन से एमपी बाग मोड़ तक नाले का निर्माण किया जाएगा. इससे आरा शहरी क्षेत्र में जल जमाव से मुक्ति मिलेगी तथा स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा. बिहियां-जगदीशपुर-पीरो-सिकरहटा पथ में ओझवलिया पुल से बचरी पुल तक बाईपास का निर्माण कराया जाएगा. इससे पीरो के लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
बिहियां चौरस्ता से एनएच-922 तक पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. तरारी प्रखंड में ग्राम देव में अवस्थित सूर्य मंदिर परिसर का विकास और संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. इसके अलावा चंदवा से गांगी होते हुए धरहरा तक नहर बांध पर सड़क निर्माण किया जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.
आरा रेलवे स्टेशन से जज कोठी मोड़ तक पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. भोजपुर जिले में आरा सदर, उदवन्तपुर, कोइलवर, चरपोखरी, तरारी, पीरो, बिहिया, शाहपुर, संदेश एवं सहार कुल 10 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Dilip Jaiswal: 'साजिश कर कुंभ को बदनाम करने की कोशिश', दिल्ली हादसे पर दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
