Bihar Budget 2022-23: बिहार बजट की CM नीतीश ने की तारीफ, कहा- आर्थिक विकास को मिलेगी गति
सीएम ने कहा कि वर्तमान बजट छह सूत्रों- स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और उद्योग में निवेश, कृषि और संबद्ध क्षेत्र आधारभूत संरचना तथा विभिन्न वर्गों के कल्याण पर आधारित है, जो राज्य सरकार का लक्ष्य है.
![Bihar Budget 2022-23: बिहार बजट की CM नीतीश ने की तारीफ, कहा- आर्थिक विकास को मिलेगी गति CM Nitish Kumar praised the Bihar budget, said - economic development will get momentum ann Bihar Budget 2022-23: बिहार बजट की CM नीतीश ने की तारीफ, कहा- आर्थिक विकास को मिलेगी गति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/41305cad76faaba48c9a94196e8b474a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने सोमवार को विधानसभा में बजट 2022-23 पेश किया. बजट पेश होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी है. उन्होंने कहा कि यह एक विकासशील बजट है. ये विकास दर को और गति देगा.
जानें किस मद में खर्च होंगे कितने रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2022-23 के कुल बजट व्यय का आकार 2,37,691.1885 करोड़ रुपये है, जिसमें राज्य के विकास योजना मद में 1,00,230.25 करोड़ रुपये और स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय मद में 1,37,460.94 करोड़ रुपये है. इस बजट में शिक्षा विभाग के लिए 39,191.87 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग के लिए 16,134.39 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास के लिए 15,456.47 करोड़ रुपये, गृह विभाग के लिए 14,372.78 करोड़ रुपये तथा ऊर्जा विभाग के लिए 11,475.97 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.
सीएम नीतीश ने कहा कि इस बजट से कुल प्राप्ति 2,37,891.94 करोड़ रुपये अनुमानित है. उन्होंने कहा कि साल 2022-23 का अनुमानित राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 7,45,310 करोड़ रुपये है और 2022-23 का अनुमानित राजस्व बचत 4,747.84 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि वित्तीय साल 2022-23 में पिछले साल की तुलना में पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत अधिक है. इससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी आधारभूत संरचनाओं का भी सृजन होगा.
सभी वर्गों का विकास संभव हो सकेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान बजट छह सूत्रों- स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और उद्योग में निवेश, कृषि और संबद्ध क्षेत्र आधारभूत संरचना (ग्रामीण एवं शहरी) तथा विभिन्न वर्गों के कल्याण पर आधारित है, जो राज्य सरकार का लक्ष्य है. इस बजट में पूर्व से चली आ रही सात निश्चय-1 की योजनाओं को पूर्ण करने तथा सात निश्चय-2 की निर्धारित योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन का लक्ष्य रखा गया है एवं इसके लिए राशि की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य के सभी समुदाय एवं सभी वर्गों का विकास संभव हो सकेगा.
यह भी पढ़ें -
Gaya News: बिहार के 'धरोहर' का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सौदा करता था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Crime: दो दिनों से लापता युवक का कुएं में मिला शव, चप्पल देखने के बाद मौके पर पहुंचे थे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)