Civil Service Day: कार्यक्रम में CM नीतीश ने सीनियर IAS को खड़ाकर पूछे सवाल, सब हो गए हैरान, जानिए पूरा मामला
CM Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार सबसे ज्यादा अपने अधिकारियों पर भरोसा करते हैं. शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान धीरे काम को लेकर सीएम ने विभाग से संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए.
![Civil Service Day: कार्यक्रम में CM नीतीश ने सीनियर IAS को खड़ाकर पूछे सवाल, सब हो गए हैरान, जानिए पूरा मामला CM Nitish Kumar questioned senior IAS Brajesh Malhotra regarding land survey In Civil Service Day program ann Civil Service Day: कार्यक्रम में CM नीतीश ने सीनियर IAS को खड़ाकर पूछे सवाल, सब हो गए हैरान, जानिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/8f1531313ea4dd99ff9a5187327031fe1682696728780624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: सिविल सेवा दिवस 2023 (Civil Service Day 2023) को लेकर शुक्रवार को पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे हुए थे. इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा (Brajesh Malhotra) को सीएम नीतीश कुमार ने खड़ा होने को बोला. सीएम नीतीश के पास बैठे ब्रजेश मल्होत्रा खड़े हुए तो सीएम ने कहा कि जमीन सर्वे सेटलमेंट का काम जल्द पूरा होगा ना? यह बताइए. काम बहुत धीरे हो रहा है. जल्द कराइए. सामने बैठे सभी जिलों के अधिकारियों को नीतीश कुमार ने कहा कि हाथ उठा के बताइए कि यह काम जल्द पूरा होगा ना. कुछ अधिकारियों ने हाथ उठाया और कुछ ने नहीं उठाया. सीएम फिर बोले सब लोग हाथ उठाइए. इसके बाद सभी अधिकारियों ने हाथ उठाया.
'राज्य में 60 प्रतिशत हत्याएं जमीन की विवाद में होती हैं'
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिलों में जमीन सर्वे सेटलमेंट का काम जल्द पूरा हो. यह काम नहीं हो रहा है. यह ठीक नहीं है. इस पर सीएम ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सर्वे सेटलमेंट का काम पूरा होते ही पता चल जाएगा कि कौन सी जमीन किसके नाम पर है? पता चल जाएगा. राज्य में 60 प्रतिशत हत्याएं जमीन की विवाद में होती हैं. जमीन का सर्वे का काम पूरा होते यह विवाद खत्म हो जाएगा.
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर बोला हमला
वहीं, सीएम ने कहा कि बिहार से जो भी अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाता है हम उससे बात नहीं करते हैं. उन लोग को डिस्टर्ब नहीं करते हैं, क्योंकि जो भी अधिकारी बिहार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं हम बात उन लोगों से करने लगेंगे तो केंद्र को पता चल जाएगा और उन अधिकारियों को परेशान किया जाने लगेगा. वहीं, इस दौरान बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का नाम लिए बिना सीएम नीतीश कुमार ने हमला बोला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)