Opposition Meeting in Patna: पटना में आयोजित विपक्षी बैठक हुई खत्म, जानिए मीटिंग के बाद किसने क्या कहा
Opposition Parties Meeting: विपक्षी बैठक को लेकर शुक्रवार को बिहार की सियासी हलचल तेज रही. वहीं, बैठक के बाद विपक्ष के नेताओं ने सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
![Opposition Meeting in Patna: पटना में आयोजित विपक्षी बैठक हुई खत्म, जानिए मीटिंग के बाद किसने क्या कहा CM Nitish Kumar Rahul Gandhi Mamta Banerjee Mallikarjun Kharge statement regarding Opposition meeting in Patna Opposition Meeting in Patna: पटना में आयोजित विपक्षी बैठक हुई खत्म, जानिए मीटिंग के बाद किसने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/626e287133194023e21e6964694bd1771687520556329624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में चल रही विपक्षी बैठक (Opposition Parties Meeting) खत्म हो गई है. इसके बाद विपक्ष नेताओं ने सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी सहित तमाम विपक्ष के बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक को लेकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि एक साथ चलने पर सहमति हुई है. अलगी बैठक कुछ ही दिन बाद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बैठक में सभी का स्वागत है. नीतीश कुमार ने लंच में सभी व्यंजन खिलाया. हिंदुस्तान की नींव पर हमला हो रहा है. हम लोगों ने निर्णय लिया है कि हम सब एक साथ काम करेंगे.
शिमला में होगी अगली बैठक- मल्लिकार्जुन खरगे
नीतीश कुमार ने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी जो सत्ता में हैं वो देश के इतिहास को बदलने में लगे हुए हैं. वहीं, इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी नेता एक होकर चुनाव लड़ने की एक कॉमन एजेंडा तय कर रहे हैं. 10 या 12 जुलाई को शिमला में अगली बैठक करेंगे. वहां पर बैठक एंजेडा बनाया जाएगा. अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग रणनीति बनाए जाएंगे. सभी इस एंजेडा पर एक साथ एक होकर 2024 में चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है.
हम सब एक साथ काम करेंगे- राहुल गांधी
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे. एक होकर हमें लड़ना है. आगे टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में 17 पार्टियां की बैठक हुई है. यह बैठक बहुत अच्छी तरह से चली है. मैंने ही नीतीश कुमार पटना में बैठक के लिए बोला था. पटना में शुरू होने से अच्छा रिजल्ट मिलता है. इस बैठक में हमलोग तीन चीजों पर एकमत हुए है. हमलोग एक है, हमलोग एक साथ लड़ेंगे, बीजेपी का तानाशाही का सब विरोध करेंगे.
हम सब मिलकर काम करेंगे- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे. वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं. इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे, जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके खिलाफ हम एक साथ रहेंगे। शुरूआत अच्छी रही है.
ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा- 'दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाएंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)