Bihar News: आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद के आवास पर बुधवार (15 जनवरी, 2025) को आयोजित भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा भी पहुंचे. उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी पहुंचे. चेतन आनंद के यहां दही-चूड़ा के भोज के साथ उन्हें जो सरकारी आवास मिला है उसका भी गृह प्रवेश था.
मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं का सांसद लवली आनंद और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने स्वागत किया. लगभग 15 मिनट तक लवली आनंद और आनंद मोहन से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार निकल गए. इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया. कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से केंद्र से लेकर बिहार की राजनीति को नचा रहे हैं. आगे भी नचाएंगे. आनंद मोहन से सवाल किया गया था कि क्या बिहार में परिवर्तन होगा इसी पर उन्होंने उक्त प्रतिक्रिया दी.
आनंद मोहन ने तेजस्वी पर भी किया हमला
बीते मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की लालू यादव से मुलाकात हुई है. इस पर आनंद मोहन ने कहा कि जिन्होंने मुलाकात की है उनसे पूछिए और जिनसे से मुलाकात हुई है उनसे पूछिए. आनंद मोहन ने तेजस्वी पर भी हमला किया. आगे कहा कि एनडीए की जीत तय है. कुछ लोगों ने कहा था कि उपचुनाव सेमीफाइनल है. तीन सीट महागठबंधन की थी एक एनडीए की, लेकिन चारों सीट पर एनडीए की जीत हुई.
आनंद मोहन ने कहा, "जिन्होंने कहा था कि ये उपचुनाव 2025 से पहले सेमीफाइनल है और यही विधानसभा का परिणाम तय करेगा. सेमीफाइनल में तय हो गया कि कौन जीतेगा."
उधर दूसरी ओर आनंद मोहन के यहां पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा की अतिथिशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. बिहार विधानसभा की अतिथिशाला को बहुत ही सुसज्जित ढंग से बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- 'पलटी' मारने की जिसने 'भविष्यवाणी' की उसे खोज रही नीतीश कुमार की पार्टी, JDU का आया बड़ा बयान