पटना: एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह (Jayant Singh) की 'इंडिया' (I.N.D.I.A Alliance) से दूरी पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम तो बड़ी कोशिश किए थे. हम नाम भी दूसरा दे रहे थे. पहले लोग नाराज हो रहे थे. गठबंधन के लिए इस नाम के पक्ष में भी हम नहीं थे क्योंकि मेरे मन में कुछ और था. अब कुछ नहीं चल रहा है. गठबंधन से अलग होने के बाद सब कुछ बात ही दिए थे. अब हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं. कितना काम हो रहा है.


लालू यादव के बयान पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दिया था. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि नीतीश कुमार दोबारा ‘इंडिया’ गठबंधन में आते हैं, तो देखेंगे. इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव के बयान का कोई मतलब नहीं है. हम लोग इधर आ गए हैं और आराम से काम कर रहे हैं. वहीं, विभाग में गड़बड़ी के आरोप पर उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच होगी. चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (आरजेडी) छोड़ दिया.


पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम


सीएम ने कहा कि हमने पहले भी कहा कि गठबंधन में ठीक नहीं चल रहा था इसलिए हम लोगों ने छोड़ दिया. आजकल बहुत लोग मेरे खिलाफ हैं वह खिलाफ ही रहे. आगे उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए को पिछली बार से ज्यादा संख्या में सीटें मिलेंगी, हमें पूरा भरोसा है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.


ये भी पढे़ं: Bihar BJP: दिल्ली में बिहार BJP के अगला प्रदेश अध्यक्ष पर होगा मंथन! सम्राट चौधरी के बाद पार्टी ढूंढ रही है 'प्रोफाइल' में कई बातें