Nitish Kumar: खरगे का नाम आगे किए जाने के बाद CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, नाराजगी के सवाल पर क्या बोले?
Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार ने 'इंडिया' गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर सोमवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा नहीं थी हम तो मींटिग में कह दिए हैं.
![Nitish Kumar: खरगे का नाम आगे किए जाने के बाद CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, नाराजगी के सवाल पर क्या बोले? CM Nitish Kumar reaction to name of Congress leader Kharge as PM candidate in India alliance Nitish Kumar: खरगे का नाम आगे किए जाने के बाद CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, नाराजगी के सवाल पर क्या बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/53d2aed2cb5f518951d9f3ce53c8f6271703486925944624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अटल जी से हमलोग का बहुत संबध था. अटल जी हमको बहुत मानते थे. हमको चीफ मिनिस्टर बनाने में उनका योगदान था. हमलोग का उनसे लगाव था. आगे उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन की चौथी बैठक को लेकर कहा कि हमारी पार्टी में सब एकजुट हैं. हम लोग सब मिलकर काम कर रहे हैं. हम जरा भी नराज नहीं हैं. हमने कहा जिनको भी बनाइए. सारा चीज, सब कुछ समय पर होने वाला है. हमारी इच्छा नहीं थी हम तो मींटिग में कह दिए हैं.
सीएम नीतीश ने की अटल गुणगान
नीतीश कुमार ने एक बार फिर 'अटल प्रेम' को उजागर किया है. उन्होंने कहा कि अटल जी मुझे बहुत मानते थे. उन्होंने तीन विभाग की जिम्मेदारी हमे दी थी. उनके प्रति सदैव मेरे मन में आदर का भाव रहेगा. उन्होंने अपनी कैबिनेट में मुझे जगह दी. फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. उनका काम करने का तरीका बहुत अच्छा था. अटल जी इतना अच्छा काम करते थे कि सभी खुश रहते थे. हम आजीवन उनका सम्मान करेंगे.
आजकल सब अंड बंड बोलते रहता है- नीतीश कुमार
जेडीयू के आरजेडी में विलय वाली खबर और सुशील मोदी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल सब अंड बंड बोलते रहता है. हमको नहीं कुछ चाहिए. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि देख रहे बिहार में कितनी बहाली हो रही है. कौन क्या बोलता है. हम घ्यान नहीं देते हैं. बता दें कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर उन्हें देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. आज अटल बिहारी वाजपेई की 99 वीं जयंती है. बीजेपी के देश भर के मुख्यालयों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)