Bihar News: CM नीतीश कुमार के ऑफिस को उड़ाने की मिली धमकी, अलकायदा नाम से आया मेल
Nitish Kumar News: सीएमओ कार्यालय को लेकर अभी एक बड़ी सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार सीएमओ कार्यालय को उड़ाने के लिए धमकी मिली है.
![Bihar News: CM नीतीश कुमार के ऑफिस को उड़ाने की मिली धमकी, अलकायदा नाम से आया मेल CM Nitish Kumar received threat to blow up his Bihar office in name of Al Qaeda Bihar News: CM नीतीश कुमार के ऑफिस को उड़ाने की मिली धमकी, अलकायदा नाम से आया मेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/2ad5285671f109d2274d46f22d629fca1722706111197624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है. अलकायदा के नाम के ग्रुप से सीएमओ कार्यालय को मेल आया है. एटीएस ने मामले की जांच की उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. प्राथमिकी 2 अगस्त को दर्ज की गई है. सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर मिली है धमकी
सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सचिवालय थाना के थानेदार संजीव कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस की माने तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को ही मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा. बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें. वहीं, धमकी मिलने के बाद पुलिस संबंधित मेल के बारे में पता लगाने में जुट गई है.
सचिवालय थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी
मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था. बदमाशों ने achw700@gmail.com आईडी से मेल भेजा था. पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगा रही है. अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. सचिवालय थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है. पटना में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की धमकी आतंकवादी संगठन ने दी है. पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने यह मेल भेजा है. हालांकि मेल की सूचना तब मिली जब सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है.
ये भी पढे़ं: Bihar Election: उपचुनाव को लेकर BJP ने बनाया 'मेगा प्लान'! कोर कमेटी की बैठक को लेकर क्या बोले विजय सिन्हा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)