Bihar Assembly: बिहार में फ्री बिजली की मांग पर CM नीतीश कुमार की दो टूक, 'हम तो चुनाव के समय भी...'
Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार बिजली टैरिफ के मुद्दे पर विधानसभा में शुक्रवार को आरजेडी को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम इसे बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराते हैं.
पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बिजली टैरिफ (Electricity Tariff) को लेकर शुक्रवार को बहस हुई. इस दौरान बिजली टैरिफ के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्ष पर आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि शुरू से ही कह रहा हूं कि यह मुफ्त में नहीं दिया जाएगा. हम इसे बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराते हैं. सुरक्षित रहे इसलिए कम पैसा में देते हैं. कुछ राज्यों में घोषणा कर देते हैं कि मुफ्त बिजली देंगे, लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं कहा.
'ये ईमानदार व्यक्ति हैं, अच्छा काम कर रहे हैं'
नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान भी कह देते थे कि बिजली मुफ्त में नहीं मिलेगी. ये राशि सभी की सुरक्षा के लिए है. थोड़ा पैसा लग रहा है. आप लोग सब खत्म कर देते हैं. आगे उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव की ओर नीतीश कुमार ने इशारा करते हुए कहा कि ये ईमानदार व्यक्ति हैं. अच्छा काम कर रहे हैं. इनकी बातों को आप लोग सुन लीजिए. सभी बैठ जाइए. क्यों फालतू बात करते हैं.
बिजली कंपनियों का 3 लाख करोड़ का बकाया है- उर्जा मंत्री
बता दें कि सदन में विपक्ष के सदस्य मुफ्त में बिजली की मांग कर रहे थे. इस पर उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि आसपास के राज्यों का बिल भी देखें. अगर अन्य राज्यों का बिल बिहार से कम होगा, तो हम निश्चित रूप से सस्ता करेंगे. अगर नहीं तो अनावश्यक रूप से कुछ भी नहीं बोलें. अनाप-शनाप मांग न करें. बिजली कंपनियों का 3 लाख करोड़ का बकाया है. राज्य सरकार अभी 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी दे रही है. ग्रामीण उपभोक्ताओं को शहरों से और ज्यादा सस्ती बिजली मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: CM नीतीश के एहसान को मांझी ने कैसे चुकाया? बताई कई बातें, कहा- मुख्यमंत्री के पास दो-तीन कैकेयी है