(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM नीतीश कुमार ने DGP को लगाई सार्वजनिक फटकार, अधिकारी ने जारी किया फोन नंबर
नीतीश कुमार ने डीजीपी को फोन कर कहा, "हमको जानकारी मिली कि आप फोन नहीं उठाते, आपको कोई जानकारी मिले तो मीडिया को बताइये, आप पत्रकारों का फोन क्यों नहीं लेते हैं?"
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद राज्य के डीजीपी एसके सिंघल ने फोन नंबर जारी किया है. दरअसल, शुक्रवार को सुबह जब नीतीश कुमार पटना में अटल पथ का उद्घाटन करने पहुंचे थे तब पत्रकारों ने उनसे कुछ कड़े सवाल पूछ लिए जिसपर सीएम नाराज हो गए और गुस्से में पत्रकारों पर 2005 की स्थिति पर गौर करने को कहा.
हालांकि इस बीच एबीपी न्यू के संवादाता ने डीजीपी के फोन ना उठाने की बात कही. इसपर मुख्यमंत्री ने स्पॉट से ही फौन कर फटकार लगा दी और फोन उठाने के लिए एक व्यक्ति रखने की नसीहत भी दे डाली.
डीजीपी को फोन पर नीतीश ने लगाई फटकार
नीतीश कुमार ने डीजीपी को फोन कर कहा, "हम यहां अटल पथ के उद्घाटन कार्यक्रम में आये थे और यहां हमको जानकारी मिली कि आप फोन नहीं उठाते, आपको कोई जानकारी मिले तो मीडिया को बताइये, आप पत्रकारों का फोन क्यों नहीं लेते हैं?" उन्होंने फोन पर डीजीपी को तल्ख लहजे में कहा कि आप फोन उठाने के लिए एक आदमी रखें.
डीजीपी ने जारी किया नंबर
इस प्रतिक्रिया के बाद बिहार के डीजीपी ने अपना व्यक्तिगत और कार्यालय का नंबर जारी किया है. नंबर जारी होने के बाद अब पत्रकार और मीडियाकर्मी डीजीपी के पर्सनल नंबर 09431602302 और 0612-2294301 पर संपर्क साध सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
खरमास खत्म, जल्द हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, सियासी दावों की भी होगी परख
रूपेश सिंह की पत्नी का सवाल- नीतीश कुमार अबतक मिलने क्यों नहीं आए?