Special Status for Bihar: PM नरेंद्र मोदी से मिलेगी CM नीतीश की 'सेना', बिहार के 'विशेष' बनाने के लिए करेगी बातचीत
जेडीयू सांसद ने कहा, " बजट सत्र के दूसरे चरण के समय जेडीयू के 16 लोकसभा सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करेंगे."
पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर जेडीयू (JDU) ने मोर्चा खोल दिया है. दर्जे के लिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत पार्टी के शीर्ष नेता लगातार पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से अपील कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने 'देश के प्रधान, बिहार पर दें ध्यान' अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में सीतामढ़ी सांसद और जेडीयू नेता सुनील कुमार पिंटू (Sunil Kumar Pintu) ने कहा कि पार्टी के सभी सोलह सांसद प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करेंगे.
जेडीयू सांसद ने कही ये बात
उन्होंने कहा, " मार्च में लोकसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. उस समय जेडीयू के सभी 16 लोकसभा सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करेंगे. बिहार को उसका हक मिले इसके लिए जेडीयू अपने अभियान को और तेज करेगा. विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बाद ही बिहार का तेजी से विकास होगा."
पटना पहुंचते ही आरसीपी सिंह ने दिखाए ‘तेवर’, ललन सिंह की इस मांग पर लगा दिया प्रश्न चिन्ह
ललन सिंह ने कही थी ये बात
बता दें कि बीते दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय ललन सिंह (Lalan singh) ने कहा था, " नरेंद्र मोदी जी लोहिया-जेपी, जॉर्ज फर्नान्डिस व कर्पूरी को आदर्श मानकर नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को ही अपना परिवार माना और उनकी सेवा की. "सामाजिक न्याय के साथ विकास" का अभूतपूर्व मॉडल भी दिया."
उन्होंने कहा था, " हर घर शिक्षा, सड़क, बिजली व शुद्ध नल-जल नीतीश कुमार से पहले शायद ही किसी व्यक्ति की सोच रही हो. विकास व बदलाव जगजाहिर है, विपरीत परिस्थितियों में भी बिहार तीव्रता से आगे बढ़ा है. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राष्ट्रीय औसत को शीघ्र छू लेगा. देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान."
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: सोने की चेन के लिए बहू की पीट-पीटकर कर दी हत्या, नौ महीने पहले ही हुई थी शादी
पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को बताया था समाजवादी नेता, इस पर चिराग पासवान ने कह दी ये बात