पटना: बिहार की राजनीतिक हालात की तस्वीर अब साफ होने लगी है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. इसके बाद वो मुख्यमंत्री आवास से राजभवन के लिए निकल गए. राजभवन से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हम अलग हो गए हैं. चारों तरफ से राय मिल रही थी. पहले का गठबंधन छोड़कर नए गठबंधन बनाए थे. वहां स्थिति ठीक नहीं लगा, जिस तरह से दावा किया जा रहा था ठीक नहीं लग रहा था. पहले जो पार्टियां थीं वो तय करेंगी तो आगे का फैसला होगा. नए गठबंधन में काफी काम कर रहे थे, लेकिन कुछ नहीं हो रहा था इससे तकलीफ हो रही थी.
सीएम आवास पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. एक तरफ एनडीए में जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में मायूसी है. बीजेपी बिहार की राजनीति को लेकर लगातार बैठक कर रही है. बैठक के बाद बीजेपी ने विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को चुनी है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम के लिए भी इन दोनों नामों पर बीजेपी ने मुहर लगाई है. बिहार के बदलती सियासी हवा के बीच सीएम आवास पर एनडीए की बैठक चल रही है. इस बैठक में आगे की रणनीति तय होगी.
नीतीश चल रहे थे नाराज
बता दें कि बिहार में कई दिनों से चल रहा कयासों का आज अंत हो गया है. नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है. पिछले कई दिनों से जेडीयू और आरजेडी के बीच दूरी बनी हुई थी. कहा जा रहा था कि 'इंडिया' गठबंधन की रणनीति से सीएम नीतीश नाराज चल रहे थे. इसको लेकर आरजेडी के साथ उनका तालमेल बिगड़ता दिख रहा था. इससे नीतीश को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी. आज नई बिहार सरकार की तस्वीर साफ हो गई है.
ये भी पढे़ं: Bihar Political Crisis: सीएम नीतीश ने पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान, मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक बढ़ी सुरक्षा