Omicron in Bihar: CM नीतीश कुमार का निर्देश, पूरा स्वास्थ्य महकमा रहे अलर्ट, अस्पतालों में रखें पूरी तैयारी
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जैसी कि जानकारी दी गई है कि राज्य में आज की तारीख तक 10 करोड़ कोरोना टीका का डोज दिया जा चुका है, ये हम सबों के लिए खुशी की बात है.
![Omicron in Bihar: CM नीतीश कुमार का निर्देश, पूरा स्वास्थ्य महकमा रहे अलर्ट, अस्पतालों में रखें पूरी तैयारी CM Nitish Kumar's instructions, entire health department be alert, keep complete preparations in hospital ann Omicron in Bihar: CM नीतीश कुमार का निर्देश, पूरा स्वास्थ्य महकमा रहे अलर्ट, अस्पतालों में रखें पूरी तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/9d4d75ba3e2cc2a980baa16d5e50034b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऑमिक्रॉन की टेस्टिंग की जल्द से जल्द राज्य में व्यवस्था की जाए ताकि ऑमिक्रॉन (Omicron) संक्रमितों का जल्द पता चल सके और समय पर इलाज हो सके. पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना संक्रमण में वृद्धि के ट्रेंड देखे जा रहे हैं, इस पर पूरी नजर रखें.
अस्पतालों में रखें पूरी तैयारी
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के साथ-साथ जिला अस्पताल और अनुमण्डल अस्पताल में भी पूरी तैयारी रखें. ऑक्सीजन और दवा की पर्याप्त उपलब्धता रखने के साथ-साथ टेक्नीशियन और पूरी मेडिकल टीम को अलर्ट मोड में रखें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसी कि जानकारी दी गई है कि राज्य में आज की तारीख तक 10 करोड़ कोरोना टीका का डोज दिया जा चुका है, ये हम सबों के लिए खुशी की बात है.
उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति सभी लोग को सजग और सचेत रहें. बता दें कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने के मामले में शुक्रवार को बिहार ने 10 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य में एक साल के भीतर पहली और दूसरी डोज मिलाकर 10 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. इस बात की जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा, " बिहार की जनता को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बिहार ने टीकाकरण में 10 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर लिया है. बिहार में अब तक 10 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है. राज्य की जनता और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हार्दिक बधाई व आभार."
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)