पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. लेकिन सरकार के इस फैसले को उनकी सहयोगी दल बीजेपी के नेता संजय जायसवाल ने गलत बताया था. उन्होंने कहा था," सरकार का ये फैसला मेरी समझ से बाहर है. बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाने से वायरस का प्रसार कैसे रुकेगा ये मुझे समझ नहीं आ रहा."
पीएम नरेंद्र मोदी ने कही थी ये बात
हालांकि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से ये अपील की थी कि वे लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में चुने. उन्होंने कहा था कि देश को लॉकडाउन से बचाना है. पीएम मोदी के इस अपील के बाद बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता संजय झा ने बिना नाम लिए बीजेपी नेता संजय जायसवाल पर निशाना साधा.
मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कही ये बात
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " बिहार में कोरोना पर नियंत्रण के लिए सीएम नीतीश कुमार द्वारा जो भी पाबंदियां लगाई गई हैं, उनमें जनहित को सर्वोपरि रखा गया है. फैसले लेने से पहले सर्वदलीय बैठक और उच्चाधिकारियों तथा जिलाधिकारियों के साथ बैठक में घंटों गहन विचार-विमर्श किया गया."
उन्होंने कहा, " बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने कंटेनमेंट जोन बनाने और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे कई अहम फैसले लिये थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देश के नाम संबोधन में कंटेनमेंट जोन पर ही बल दिया है और लॉकडाउन से बचने का राज्यों से आग्रह किया है."
संजय जायसवाल ने उठाए थे सावल
मालूम हो कि राज्य के नाइट कर्फ्यू के एलान के बाद संजय जायसवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था, " बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं, जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं. मैं कोई विशेषज्ञ तो नहीं हूं फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से करोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा. "
उन्होंने लिखा था, " अगर करोना वायरस के प्रसार को वाकई रोकना है तो हमें हर हालत में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक की बंदी करनी ही होगी. घरों में बंद इन 62 घंटों में लोगों को अपनी बीमारी का पता चल सकेगा और उनके बाहर नहीं निकलने के कारण बीमारी के प्रसार को रोकने में कुछ मदद अवश्य मिलेगी."
यह भी पढ़ें -
बिहार: बदला लेने के लिए दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, मांग में सिंदूर डालकर हुए फरार
BJP विधायक ने निजी क्लीनिक के डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'