पटना: मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में जहरीली शराब से मौत के मुद्दे पर सियासत जारी है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेता भी मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर घेर रहे है. ऐसे में अब जेडीयू खेमे ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. सोमवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विधायक संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर आपको मौजूदा सरकार की नीति से परेशानी तो गठबंधन छोड़ दीजिए. लेकिन अगर आपने अनाप-शनाप कहिएगा तो बर्दाश्त नहीं होगा.


पढ़ें- जेडीयू विधायक ने क्या कहा 


परबत्ता विधानसभा से जेडीयू के विधायक संजीव कुमार ने कहा, " जीतन राम मांझी की बातों पर हम लोग संज्ञान नहीं लेते हैं. उन्हें कुछ भी पता नहीं रहता है कि वह कब क्या बोलते हैं. उनके बयान को हमारी सरकार और हमारी पार्टी सीरियसली नहीं लेती है. लेकिन नालंदा की घटना दुखद है और मामले में प्रशासन काम कर रही है." 


Bihar Politics: बिहार में बीजेपी और जेडीयू में ‘तकरार’, संजय जायसवाल बोले- हम हरगिज नहीं चाहते CM आवास…


उन्होंने कहा, " अगर शराबबंदी कानून की समीक्षा की जरूरत है, तो मांझी मुख्यमंत्री से मिल बैठकर बात करें. इस तरह मीडिया में फालतू हल्ला करना ठीक नहीं है. आप सहयोगी दल में हैं और सरकार में भी हैं, उसके बाद इतना हल्ला कर रहे हैं. आपको इतनी समस्या है तो आप गठबंधन छोड़ दीजिए. आपको कौन कह रहा है रहने के लिए. लेकिन आप साथ रह के अनाप-शनाप बोलिएगा तो बर्दाश्त से बाहर हो जाएगा. उसको कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा."


मांझी की पार्टी ने किया पलटवार


इधर, विधायक संजीव कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए हम (HAM) प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने संजीव कुमार को 'चिरकुट' बता दिया. दानिश ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के इन्हीं बड़बोले चिरकुट नेताओं के वजह से आज बीजेपी (BJP) ने जेडीयू को औकात बता दिया है. संजीव कुमार शायद ये भूल गए हैं कि जीतन राम मांझी वो आसमान हैं, जिस पर जितना दाग लगाने की कोशिश करेंगे, उतना ही दाग आपके मुंह पर लगेगा.


रिजवान ने जेडीयू के बड़े नेताओं से अनुरोध किया कि ऐसे बड़बोले नेताओं पर लगाम लगाएं, नहीं तो पार्टी कहीं की नहीं रहेगी. कभी आप सभी भारतीय जनता पार्टी पर बोलते हैं तो कभी मांझी पर. टिप्पणी करने से बचिए. नहीं तो हैसियत तो आपको भारतीय जनता पार्टी के नेता बता ही रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


Patna News: पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी की मौत, खुद के कृपाण से गर्दन पर किया था वार, PMCH में चल रहा था इलाज


Job Alert: बिहार में कॉन्स्टेबल के पदों पर अप्लाई करने की कल है लास्ट डेट, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स