पटना: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव को जमानत मिल गयी है. जमानत के बाद लालू समर्थकों और पूरे परिवार में खुशी की लहर है. राबड़ी आवास में जश्न का माहौल है. लालू यादव के बेटे-बेटी ने ट्वीट कर अपने पिता को मिले जमानत पर प्रतिक्रिया दी है. इन सब के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने भी लालू यादव की जमानत पर प्रतिक्रिया दी है. 


सीएम नीतीश ने कही ये बात


सर्वदलीय बैठक सम्पन्न होने के बाद मीडिया से मुखतीब हुए नीतीश कुमार से जब मीडिया ने पूछा कि क्या उन्हें लालू यादव की जमानत के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि जानकारी तो मिल ही जाती है. लेकिन ये सब चीज तो कोर्ट और उनके बीच का मामला है. गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सजा की आधी अवधि पूरी कर लेने के आधार पर आरजेडी सुप्रीमो को सशर्त जमानत दी है.


कल लिया जाएगा निर्णय


सर्वदलीय बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आज सभी पार्टी के लोगों के साथ मीटिंग हो गई. सभी ने अपने विचार रखे हैं. लेकिन क्राइसिस मैनजमेंट द्वारा सब कुछ देखा जाएगा और कल सभी जिलों के साथ बैठक हो जाने के बाद दोपहर में मीडिया को आमंत्रित करेंगे और जो कुछ भी इसपर निर्णय होगा कल ही बताएंगे.


उन्होंने कहा, " अभी तो तत्काल परिस्थिति को लेकर निर्णय है. लेकिन ये आखिरी निर्णय नहीं है. इसके आगे जो करना होगा किया जाएगा. कल सब कुछ तय हो जाएगा, जिसकी जानकारी सबको दी जाएगी."


यह भी पढ़ें -


सर्वदलीय बैठक समाप्त, CM नीतीश ने कहा- सरकार के निर्णय की कल दी जाएगी जानकारी


खुशी में लालू परिवार, तेज प्रताप ने लिखा गरीबों का रहनुमा आ रहा; बेटी ने बताया हिंदू-मुस्लिम एकता की जीत