Exclusive: SSG में 'सेटिंग' के कारण एंट्री है नीतीश की सुरक्षा में चूक का कारण! पढ़ें- कैसे CM को सुरक्षित रखती है पुलिस
पूर्व डीजीपी ने कहा कि सीएम की सुरक्षा तीन स्तर पर होती है. सीएम को रिंग राउंड सिक्योरिटी में रखा जाता है. इसमें कांस्टेबल से लेकर डीएसपी रैंक तक के अफसर होते हैं. उनको विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.
पटना: पिछले 20 दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में चूक का दो मामला सामने आ चुका है. दोनों घटना उनके गृह जिले नालंदा में ही हुई है. दोनों बार सुरक्षा का घेरा तोड़ने वाले को मानसिक रोगी बताया गया. पहली घटना तब हुई थी जब सीएम को बख्तियारपुर में एक व्यक्ति ने मुक्का मारने की कोशिश की. वहीं, दूसरी घटना तब की है जब सिलाव में सीएम की सभा में एक व्यक्ति ने पटाखा फोड़ा था. इस दौरान हुए धमाके के कारण हड़कंप मच गया था.
तीन स्तर पर होती है सीएम की सुरक्षा
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सीएम की सुरक्षा होती कैसी है व आखिर बार-बार सुरक्षा में चूक क्यों हो रही है? इसको समझने के लिए एबीपी न्यूज ने बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद (IAS Abhyanand) से बात की. उन्होंने कहा कि सीएम की सुरक्षा तीन स्तर पर होती है. सीएम को रिंग राउंड सिक्योरिटी में रखा जाता है. इसमें कांस्टेबल से लेकर डीएसपी रैंक तक के अफसर होते हैं. उनको विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. यह हर समय चौकन्ने रहते हैं ताकि कोई घटना न घट जाए.
अभयानंद ने कहा कि दूसरे स्तर पर स्पेशल ब्रांच वाले होते हैं. इसमें सशस्त्र जवान तैनात होते हैं, जो बिहार के आर्म्ड फोर्स व जिला पुलिस से आते हैं. तीसरे स्तर पर जिला पुलिस तैनात रहती है. बता दें सीएम की सुरक्षा में डीजीपी के बाद डीजी स्पेशल ब्रांच होते हैं. इसके बाद एडीजी सिक्योरिटी का जिम्मा होता है. फिर नंबर आता है डीआईजी सिक्योरिटी व एसपी सिक्योरिटी का. इसके बाद एसएसपी व डीएसपी से लेकर इंस्पेक्टर, दारोगा होते हैं.
कर्मियों को ट्रेनिंग देते रहने की जरूरत
क्या सीएम के साथ लगाई गई सुरक्षा टीम को ठीक से प्रशिक्षण नहीं मिला है व क्या सीएम के साथ जो सुरक्षाकर्मी हैं उनकी पोस्टिंग नेताओं की पैरवी से हुई है? इसलिए क्या सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक बार बार हो रही है. इस पर अभयानंद ने कहा कि सीएम के सुरक्षाकर्मी जो होते हैं उनको हमेशा ट्रेनिंग मिलते रहनी चाहिए. प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं मिलने के कारण इस तरह की घटना होती है. जहां तक पैरवी से पोस्टिंग की बात है तो पैरवी से पोस्टिंग हर जगह होती है.
इधर, बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला दुखद है. यह नहीं होना चाहिए. समीक्षा की जा रही है कि आखिर क्यों बार-बार यह हो रहा है. अगर सुरक्षाकर्मियों को ठीक से ट्रेनिंग नहीं दी गई है तो दी जाएगी. सीएम की सुरक्षा में दो बार चूक हो चुकी है, इसलिए अब नए सुरक्षाकर्मियों को सीएम की सुरक्षा में लगाया जाएगा.
आरजेडी नेता ने सीएम पर साथा निशाना
वहीं, आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला दुखद है. यह नहीं होना चाहिए. लेकिन जनता उन पर अपना गुस्सा क्यों उतार रही है, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि वो हर मोर्चे पर फेल साबित हो रहे हैं. रामनवमी के जुलूस में लोग तलवार लेकर घूमते हैं, लेकिन नीतीश कुमार कोई एक्शन नहीं लेते हैं. एक पक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है. नीतीश शांत बैठे हैं.
इधर, जेडीयू उपाध्यक्ष एवं MLC संजय सिंह ने कहा कि सीएम की सुरक्षा में चूक नहीं होना चाहिए. ये गलत हुआ है. जांच की जा रही है. आगे से ऐसी घटना न घटे इसका ख्याल रखा जाएगा. आरजेडी इस मुद्दे पर सियासत नहीं करे.
केंद्रीय मंत्री व रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि सीएम की सुरक्षा में चूक बार बार हो रही है. इसकी बड़े स्तर पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी हो कार्रवाई होनी चाहिए. सीएम की सुरक्षा में सेंध लगने से जनता में गलत संदेश जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों को चौकन्ना रहना चाहिए ताकी इस तरह की घटना बार बार न हो. वहीं, इस संबंध में एबीपी ने बिहार के DGP एसके सिंघल से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन गुड फ्राइडे होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई.
एसएसजी में नए कर्मियों की तैनाती
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में हो रही चूक को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया है. सूत्रों के अनुसार उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले एसएसजी में 50 नए पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल किए जाएंगे. इसमें तीन इंस्पेक्टर और एक दरोगा व 20 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं. इसके अलावा करीब डेढ़ दर्जन सिपाहियों की भी प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है. एसएसजी में शामिल होने वाले नए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद किया गया. सीएम की सुरक्षा नए सुरक्षाकर्मी करेंगे इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने भी की है.
यह भी पढ़ें -
Bettiah News: बेतिया में सिपाही ने की आत्महत्या, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली, मचा हड़कंप