पटना: बिहारी मजदूर (Bihari Laborer) की जम्मू कश्मीर में हुई हत्या (Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir) के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है. हमलोगों की तरफ से जो संभव है, वह किया जा रहा है. उनके परिवार को उचित सहयोग दिया जा रहा है. वहां की सरकार भी उनलोगों की सहायता कर रही है. हमारे यहां के लोग वहां काम करते हैं, उनकी हत्या हो रही है, यह दुखद है. मुझे जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, तत्काल इस संबंध निर्देश दिया. इसको लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है.
दो जून को जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हुए आतंकी हमले बिहारी मजदूर दिलखुश दास की हत्या कर दी गई. वह वहां ईंट भट्टे पर काम करता था. दिलखुश पुर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत लाडुगढ़ पंचायत के हटिया टोला के रहने वाला है. बताया जाता है कि आतंकियों ने गुरुवार की देर रात बडगाम जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को निशाना बनाया था. इसमें बिहार के दिलखुश और पंजाब के गुरदासपुर निवासी गोरिया घायल हो गए. खून से लथपथ दोनों को आनन-फानन में श्रीनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिलखुश ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar में शराब बैन को लेकर PK का नीतीश कुमार पर तंज, बोले- पूरा बिहार 'पीके' मस्त है और राजा को लग रहा है...
बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ का किया मुआयना
मुख्यमंत्री ने उक्त बातें बिहार विधानसभा परिसर में निर्माणाधीन 'बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ का मुआयना के दौरान पत्रकारों से कही. दरअसल, सीएम ने शनिवार को बिहार विधानसभा परिसर में निर्माणाधीन 'बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ का मुआयना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी. बिहार विधान परिसर के अन्य जगहों का भी सीएम ने मुआयना किया. नीतीश कुमार ने कहा कि शताब्दी स्मृति स्तंभ जब पूर्ण रुप से बनकर तैयार हो जाएगा तो यह काफी आकर्षक और खुबसूरत लगेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा परिसर के अन्य खाली जगहों पर भी वृक्षारोपण कराएं ताकि यह परिसर और सुसज्जित दिखे.
ये भी पढ़ें- Caste Census के लिए पार्टी फंड से 5 करोड़ देगी VIP, कहा- जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों का भी लिया जाए सहयोग