Nitish Kumar: '20 लाख का वादा है, पूरा करेंगे'. रोजगार के मुद्दे पर सीएम नीतीश ने दिखाई दरियादिली, बयान से अभ्यर्थियों में उत्साह
Nitish Kumar Statement: पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 51 प्रतिशत महिलाएं सफल हुईं.
पटना: बिहार इन दिनों सरकारी नियुक्तियों को लेकर सुर्खियों में है. आज (13 जनवरी) को पटना के गांधी मैदान में शनिवार को सीएम नीतीश (Nitish Kumar) द्वारा 25 हजार नवनियुक्त शिक्षकों (Bihar Teacher News) को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 51 प्रतिशत महिलाएं सफल हुईं. परीक्षा में शामिल होने का मौका दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मिला. झारखंड, यूपी, एमपी, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों के अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए. 5 लाख रोजगार महागठबंधन सरकार अब तक दे चुकी है. 20 लाख का वादा है. पूरा करेंगे.
बिहार में लगातार बहाली की जा रही है- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में लगातार बहाली की जा रही है. द्वितीय चरण में 96000 से अधिक शिक्षकों की बहाली हुई है. इसमें अभी और कुछ बचा हुआ है. उसकी भी बहाली जल्द हो जाएगी. बच्चे और बच्चियों की पढ़ाई बेहतर ढंग से हो इसलिए शिक्षकों की बहाली की जा रही है. दूसरे राज्य के लोगों को भी शिक्षक की नौकरी मिली है. हमने पहले भी कहा था की बिहार से अलावे बाहर के लोगों की भी बहाली होगी. तब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. बिहार के लोगों की बहाली दूसरे राज्यों में नहीं होती है?
नियोजित शिक्षकों पर बोले सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले लगभग 3 लाख 68 हजार नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. अब हमने घोषणा कर दिया है कि यह सभी सरकारी कर्मी होंगे. बहुत जल्द नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बनेंगे. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. नियोजित शिक्षक नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लग गई है. बस एक बार परीक्षा देनी होगी. तीन बार परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. जल्द परीक्षा ली जाएगी.