बिहारः CM नीतीश कुमार का एलान, कहा- संक्रमितों की जरूरतों का रखें ध्यान; नहीं होगी पैसों की कमी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है. यह मुफ्त है इसलिए अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं इसके लिए तेजी से काम किया जाए. जांच की संख्या और बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक संक्रमितों का पता चल सके.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोरोना महामारी को कैसे काबू में किया जाए इसपर बातचीत हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग योजना बनाकर बेहतर तैयारी के साथ काम करे. सरकार की तरफ से राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
कोरोना के प्रति रहना होगा सबको सचेत
उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है. यह मुफ्त है इसलिए अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं इसके लिए तेजी से काम किया जाए. जांच की संख्या और बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक संक्रमितों का पता चल सके. सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहना है. लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें और आपस में दूरी बनाकर रखें.
प्रधान सचिव ने सीएम को दी अपडेट जानकारी
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की अपडेट जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी स्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र में किस तरह काम कर रहा है. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
शर्मनाक: पैसे एडवांस नहीं मिलने पर मरीज को निकाला बाहर, सड़क पर लिटाने को मजबूर हुए परिजन
बिहारः गंगा में बह रहे अधजले शवों पर विपक्ष ने उठाया सवाल, बक्सर DM बोले- यूपी से आ रहीं लाशें