CM नीतीश ने मुजफ्फरपुर को दी 451 करोड़ 40 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर हैं मुख्यमंत्री
Pragati Yatra: मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित पथों एवं पुलों का निर्माण जल्द शुरू कराएं. निर्माणाधीन पथों एवं पुलों के काम में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा कराएं.
CM Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार को प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिले को 45140.12 लाख (451 करोड़ 40 लाख) रुपये की सौगात दी है. 76 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 9405.46 लाख रुपये की लागत से 51 योजनाओं का उद्घाटन, 24590.31 लाख रुपये की लागत से 23 योजनाओं का शिलान्यास एवं 11144.35 लाख रुपये की लागत से 2 योजनाओं का कार्यारंभ शामिल है.
सीएम ने संबंधी कार्य के नक्शा पर अवलोकन किया
प्रगति यात्रा के क्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिला के बागमती नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल एवं गरहा (एनएच-57)- हथौड़ी-अतरार-बवनगामा- औराई पथ संबंधी कार्य का नक्शा पर अवलोकन किया. इस पथ की कुल लंबाई (3.35 किलोमीटर उच्चस्तरीय पुल सहित) 21.30 किलोमीटर है, इसकी कुल लागत 814.22 करोड़ है. मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर-बरौनी खंड के एनएच-122 (पुराना एनएच-28) का फोरलेन चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के दिघरा रामपुर के पूर्वी भाग में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण से संबंधित कार्य का भी स्थल निरीक्षण किया। प्रस्तावित मुजफ्फरपुर ईस्टर्न रिंग रोड, मधौल (नया एनएच-22) दिघरा पट्टी (नया एनएच-122) बखरी (नया एनएच-27) को जोड़ती है, जिसमें मधौल से दिघरा 4.45 किलोमीटर भाग और दिघरा से बखरी 12.55 किलोमीटर है.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित पथों एवं पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराएं. निर्माणाधीन पथों एवं पुलों के काम में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं. इन पथों एवं पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी, साथ ही समय की भी बचत होगी. मुजफ्फरपुर और आस पास में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
इसके बाद मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुसहरी प्रखंड के नरौली ग्राम पंचायत स्थित बिंदा ग्राम में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आधार शाखा मुसहरी, सरपंच कक्ष, पंचायत सचिव कक्ष, मुखिया कक्ष का जायजा लिया. इसके बाद बिंदा ग्राम के वार्ड संख्या-14 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्यमंत्री ने मुआयना किया और वहां बच्चों तथा शिक्षिका से पठन-पाठन के संबंध में बातचीत की. बच्चों ने मुख्यमंत्री का ताली बजाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ठीक ढंग से बच्चों को पढ़ाइए क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं. विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों के लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया.
'विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं'
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति क्या थी सभी जानते हैं. शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. उनलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया. जबसे हमलोगों की सरकार आयी महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किए गए, जिसके फलस्वरुप आज काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. हमलोगों ने स्वयं सहायता समूह का गठन किया उसे 'जीविका' नाम दिया. जीविका समूह से जुड़नेवाली महिलाओं की स्थिति में काफी बदलाव आया है. आप देख रहे हैं जीविका दीदियां कितना अच्छा काम कर रही हैं. जीविका दीदियों को जिन चीजों की जरुरत होती है हमलोग उसे पूरा करते हैं. जीविका दीदियों को हमलोग आगे बढ़ा रहे हैं. राज्य के विकास के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Gopal Mandal: 'एक दो धरना देते मर जाएगा तो क्या...', प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर गोपाल मंडल के बिगड़े बोल