पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्ष द्वारा उन्हें राष्टपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा से हैरान हैं. मंगलवार को जब भागलपुर में समाज सुधार अभिायान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे सीएम नीतीश से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, " ई सब का तो दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं है हमको. ऐसा तो कल्पना भी नहीं है. ऐसा ना विचार है और ना ही कल्पना." 


जानें क्यों हो रही है चर्चा


दरअलस, बीते दिनों प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद कयासों का दौर निकल पड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रशांत किशोर तेलंगाना में होने वाले चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) की पार्टी टीआरएस के लिए काम करेंगे. बीते दिनों दोनों ने मीटिंग की थी. चर्चा है कि इस दौरान नीतीश कुमार को लेकर बातचीत हुई थी. इस मीटिंग के बाद नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पटना में डिनर पर मिले.


 






Samaaj Sudhar Yatra: मंच से ही CM नीतीश कुमार ने ली अधिकारियों की 'क्लास', पूछा- आप लोगों ने ऐसा क्यों किया?


वहीं, केसीआर मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले. इससे पहले आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी केसीआर से मुलाकात की थी. इन्हीं मुलाकातों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लेकिन मुख्यमंत्री इन बातों से खुद को अंजान बताते हुए हैरत में दिख रहे हैं. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Liquor Ban: 'हां, दारू पीने आए हैं...', नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का Video Viral, पुलिस ने कार्रवाई कही बात


CM नीतीश के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की चर्चा ने चढ़ाया सियासी पारा, RJD ने दी शुभकामनाएं, BJP ने साधी चुप्पी