पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कुछ दिनों पहले ही पिता बने हैं. लालू परिवार (Lalu Family) में आई खुशी के बीच मंगलवार को अपने दिल्ली दौरे पर गए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी बच्ची कात्यायनी से मिलने के लिए पहुंच गए. तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव भी दिख रही हैं.


तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- "अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया." इस मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव के हाथ में एक गिफ्ट भी दिख रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी तेजस्वी यादव की बच्ची को गोद में लिया. वह भी मिलने के लिए पहुंचे थे.



लालू यादव ने रखा है नाम


बता दें कि तेजस्वी यादव की बेटी का नाम उनके पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रखा है. तेजस्वी यादव ने खुद इसके बारे में बताया था. नवरात्र में तेजस्वी की बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था. तेजस्वी ने बधाई देने वालों का आभार प्रकट किया था और कहा था कि बच्ची के दादा लालू प्रसाद यादव ने बेटी का नाम कात्यायनी रखा है.


दिल्ली दौरे पर गए हैं नीतीश कुमार


नीतीश कुमार मंगलवार (11 अप्रैल) को ही दिल्ली गए हैं. विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए कई नेताओं से मिलने वाले हैं. पहले दिन उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलकर उनका हाल जाना था. अगले दिन बुधवार को तेजस्वी यादव की बेटी से मिले. आशीर्वाद दिया. बुधवार को नीतीश कुमार कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू शरणम गच्छामि! आरसीपी सिंह ने शेयर की लालू-नीतीश की खास तस्वीर, पूछ दिए 7 सवाल