राज्यसभा उपसभापति पद: नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से की बात, एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगा समर्थन
नीतीश कुमार ने पटनायक से अनुरोध किया कि बीजेडी हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करे. बीजेडी ने पिछले चुनाव में भी हरिवंश का समर्थन किया था.
![राज्यसभा उपसभापति पद: नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से की बात, एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगा समर्थन CM Nitish Kumar speaks to Naveen Patnaik, seeks support for Rajya Sabha deputy chairman post राज्यसभा उपसभापति पद: नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से की बात, एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगा समर्थन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/12023642/nitish-kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भुवनेश्वर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन कर राज्यसभा उपसभापति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के लिए बीजू जनता दल (बीजेडी) का समर्थन मांगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. हरिवंश जेडीयू से सांसद हैं और उन्होंने बुधवार को नामांकन-पत्र भरा.
संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक
नीतीश कुमार ने पटनायक से अनुरोध किया कि बीजेडी हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करे. मुख्यमंत्री आवास 'नवीन निवास' के एक सूत्र ने यह बताया. बीजेडी ने पिछले चुनाव में भी हरिवंश का समर्थन किया था. संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक है. उपसभापति पद का चुनाव सत्र के पहले ही दिन होने की संभावना है. नामांकन प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू हुई है तथा 11 सितंबर तक चलेगी. राज्यसभा सदस्य के रूप में हरिवंश का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में पूरा हो गया था जिसके चलते चुनाव की आवश्यकता पड़ी. उन्होंने 2018 में उपसभापति पद के चुनाव में कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को हराया था.
एनडीए की जीत तय
अगर आंकड़ों की बात करें तो जेडीयू के उम्मीदवार हरिवंश की जीत तय मानी जा सकती है. राज्यसभा में फिलहाल सदस्यों की कुल संख्या 240 है. अगर चुनाव वाले दिन सभी सदस्य वोट करते हैं तो जीतने के लिए 121 मतों की जरूरत पड़ेगी. बीजेपी के 87 सदस्यों समेत एनडीए के पास 105 सांसदों का समर्थन हासिल है. वर्तमान हालात को देखते हुए वाईएसआर कांग्रेस के 6, एआईएडीएमके के 9 और बीजू जनता दल के भी 9 सदस्यों के भी एनडीए के ही समर्थन में वोट करने की संभावना है. ऐसे में हरिवंश के पास 129 सदस्यों का समर्थन हासिल है.
यह भी पढ़ें- बिहार में चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी से इस्तीफाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)