पटना: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने गुरुवार को एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे विधायकों के पास ठेकेदार भेज रहे हैं. प्रलोभन दे रहे हैं. उन्हें पाला बदलने के लिए कहा जा रहा है. उनसे कोई फायदा होने वाला नहीं है. हमारे विधायक सभी मामले की जानकारी हम लोगों को दे रहे हैं. सभी विधायकों को 5:00 बजे शाम में 11 तारीख को बुलाया गया है और मीटिंग में जो सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का निर्देश होगा उसे पर वह अमल करेंगे.
'उनका भविष्य खराब ही होने वाला है'
श्रवण कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए विरोधियों पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि अब उनके पास कुछ बचा ही नहीं है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमारा तो कुछ नहीं होगा, लेकिन उनका भविष्य खराब ही होने वाला है. खबर फैलाई जा रही है कि जेडीयू के कई विधायक लापता हैं और उनका मोबाइल बंद है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी विधायक 11 फरवरी को बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो निर्देश होगा, सभी निर्देश को मानेंगे.
12 फरवरी को होना है फ्लोर टेस्ट
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि खेला तो होगा. हालांकि, सत्ताधारी पार्टी का दावा है कि उनके पास बहुमत के आंकड़ा से ज्यादा एमएलए हैं. बता दें कि राजग को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की चार विधायकों वाली पार्टी और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. 243 सदस्यों वाली विधानसभा में राजग के विधायकों की संख्या 128 है.
महागठबंधन के पास 114 सदस्य हैं, जिसमें आरजेडी के अलावा कांग्रेस और तीन वामपंथी दल शामिल हैं. महागठबंधन को बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए आठ विधायक कम हैं. इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के पास एक विधायक है, हालांकि पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Congress Candidate: ...तो अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम फाइनल! बिहार से कांग्रेस भेज सकती है राज्यसभा