Bihar Politics: भतीजे के लिए चाचा ने बनाया 'फ्यूचर प्लान', नीतीश ने फिर दोहराया, अब तेजस्वी को ही आगे बढ़ाना है
Nitish Kumar Statement: सीएम नीतीश कुमार सोमवार को नालंदा पहुंचे हुए थे. इस दौरान यहां उन्होंने डेंटल कॉलेज का उद्घाटन किया. समारोह को संबोधित करने के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है.
नालंदा: जिले के रहुई अंतर्गत भागनबिगहा पैठना में 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज (Dental College) का उद्घाटन में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ा रहे हैं, इनके लिए अभी जितना करना था वो तो कर दिया हूं, लेकिन इनको अभी और आगे बढ़ाना है.
आप लोग मेरी बात को मान लीजिएगा- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि सभी बातों को समझ रहा हूं, सभी कामों को करने की कोशिश कर रहा हूं. सरकार के अधिकारी भी सभी कामों को ठीक से कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरी बात को आप लोग जरूर मान लीजिएगा, ये सिर्फ मेरी राय नहीं है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात को ध्यान में रखकर एक- एक काम किया हूं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से समाज में झगड़ा नहीं करने की भी बात कही.
'नागपुर से है अब सीधी लड़ाई'
वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने डेंटल कॉलेज को लेकर कहा कि देश नहीं बल्कि विदेश जैसा यहां सुविधा मुहैया है, ऐसा डेंटल अस्पताल पूरे देश में नहीं है. पूरे बिहार के लोग एकजुट हो जाइए, आने वाली लड़ाई अब नागपुर से है. नागपुर के लोग धार्मिक उन्माद फैलाते हैं. नागपुर में ज्ञान नहीं बांटा जाता है. अब सीधी लड़ाई नागपुर से होगी, इसलिए सभी को एकजुट रहना है. इधर- उधर की बात पर ध्यान नहीं देना है.
नीतीश कुमार ये पहले भी बोल चुके हैं
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी बोल चुके हैं कि अब तेजस्वी यादव को ही आगे बढ़ाना है. नीतीश कुमार नई पीढ़ी को अब आगे बढ़ाना चाहते हैं, ऐसा वो पहले भी जगजाहिर कर चुके हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव को देखते हुए कहा था कि इन लोगों को आगे बढ़ाना है, हमें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. वहीं, नालंदा में एक बार फिर नीतीश कुमार ने इस बात को दोहराया है. इससे कयास लगाया जा सकता है कि जेडीयू का भी भविष्य तेजस्वी यादव ही होंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सियासत में कोई दोस्त नहीं होता! नीतीश कुमार के खिलाफ तो RJD ने ही खोल दिया मोर्चा