Nitish Kumar Spoke to Lalu Yadav on Phone: बिहार में अब महागठंबधन की नई सरकार बनी है. इस सरकार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पथ की शपथ ली है. वहीं जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बुधवार को फोन पर बात की है. इस बात की जानकारी देते हुए राजद प्रमुख की बेटी और सांसद मीसा भारती ने बताया कि लालू प्रसाद ने कुमार के फैसले का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.


बता दें कि लालू प्रसाद एक बीमारी से उबर रहे हैं और यहां अपनी बेटी के साथ रहते हैं. किसी जमाने में लालू प्रसाद के चिर प्रतिद्वंद्वी रहे कुमार ने बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके साथ गठबंधन कर लिया था और यह गठबंधन चुनाव जीत गया था. अब सात साल बाद फिर से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपना गठबंधन तोड़कर राजद से हाथ मिला लिया है.


नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की ली शपथ


बिहार की नई सरकार के गठन के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है. मैं जनता को धन्यवाद देती हूं, सब बहुत खुश हैं. बता दें कि नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, इस शपथ के लेने के बाद आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए की क्या सबकी स्थिति हुई. मैं मुख्यमंत्री(2020 में) बनना नहीं चाहता था, लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए. बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे। हमारी पार्टी के लोगों के कहने हम अलग हुए.


Bihar Politics: नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद BJP मंत्रियों के सरकारी आवास से हटने लगे नेम प्लेट


पीएम पद के चेहरे पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये बयान


इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने साल 2024 में प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर कहा, "नहीं हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है. लेकिन जो 2014 में आए वो 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं?"


Bihar New Government: नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद क्या बोलीं तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री, देखें वीडियो