Haryana Election Results 2024: बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. रुझानों में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. इससे बीजेपी काफी उत्साहित है. वहीं, इस पर सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को सोशल मीडिया 'एक्स' प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस रिजल्ट पर बीजेपी को बधाई दी और इसे पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का नजीजा बताया.


सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार का रिएक्शन 


नीतीश कुमार ने 'एक्स' पर लिखा कि 'हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी को बधाई एवं शुभकामनाएं. हरियाणा की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है.






हरियाणा में बीजेपी को मिली 48 सीट 


हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों पर मतगणना जारी है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 48 सीट जीत ली हैं जबकि कांग्रेस 36 सीट अपने नाम कर चुकी है. एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, निर्वाचन आयोग के जारी नतीजों के मुताबिक राज्य में तीन निर्दलीयों को भी जीत मिली है. इसके साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता सैनी ने लाडवा से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मेवा सिंह को 16,054 मतों से शिकस्त दी.


बता दें कि हरियाणा में कुल 90 सीटों पर 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, कई ‘एग्जिट पोल’ (परिणाम पूर्व सर्वेक्षण) में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया था, लेकिन एग्जिट पोल के ठीक उल्टा बीजेपी की बड़ी जीत हुई है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: जलजमाव को लेकर नगर विकास विभाग का बड़ा फैसला, MLA और MLC को मिला स्पेशल पावर