Nalanda University: नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि खुशी की बात है कि पीएम मोदी पहली बार राजगीर पहुंचे हैं. नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. जब मुझे पता चला कि आप यहां आ रहे हैं, तो मुझे बहुत खुशी हुई. नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया. पुराने विश्वविद्यालय का कैंपस बहुत बड़ा है. उस विश्वविद्यालय से 20 से 25 किमी तक के गांव जुड़े हुए हैं. इसका इतिहास बहुत ही गौरवशाली है.


सीएम ने नालंदा का इतिहास किया याद


नीतीश कुमार ने कहा कि प्राचीन काल में नालंदा विश्वविद्यालय की पहचान शिक्षा के केंद्र के रूप में थी. पुराने खंडहर को पीएम मोदी ने भी देखा. पुराने नालंदा विश्वविद्यालय में करीब 10,000 छात्र और करीब 2,000 शिक्षक थे न केवल हमारे देश से बल्कि दुनिया भर से लोग यहां अध्ययन करने आते थे. 24 नवंबर 2005 से जब हमें काम करने का मौका मिला, हमने बिहार में विकास का काम शुरू कर दिया है.


सीएम ने कहा कि 1200 ईस्वी में यह विश्वविद्यालय नष्ट हो गया था. मार्च 2006 में एपेजी अब्दुल कलाम बिहार आए थे और उन्होंने अपने संबोधन में नालंदा विश्वविद्यालय की पूर्नस्थापना की बात की थी. तब से हमने नालंदा विश्वविद्यालय को स्थापित करने की पहल की. हमने इसके लिए नया कानून बनाया. 2014 से यहां पढ़ाई शुरू हुई और एनडीए की सरकार बनने पर यहां काम शुरू करवाया. नालंदा दुनिया का सबसे पौराणिक स्थल है.


कई दिग्गज पहुंचे


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और 17 देशों के राजदूत इस कार्यक्रम में शामिल हुए. विश्वविद्यालय का नया परिसर नालंदा के प्राचीन खंडहर स्थल के करीब है. प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे.


ये भी पढे़ं: NEET Exam Row: कथित नीट पेपर लीक मामले में छात्रा से पूछताछ के बाद होगा बड़ा खुलासा? EOU कार्यालय पहुंची अभ्यर्थी