Nitish Kumar: पीएम मोदी के सामने सीएम नीतीश की जुबान फिसली, बोले- '4000 से ज्यादा...'
Nitish Kumar News: नवादा में पीएम मोदी की रैली में सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पति-पत्नी ने 15 साल तक शासन किया, लेकिन कोई काम नहीं हुआ.
![Nitish Kumar: पीएम मोदी के सामने सीएम नीतीश की जुबान फिसली, बोले- '4000 से ज्यादा...' CM Nitish Kumar Statement at the Nawada in favor of BJP candidate Vivek Thakur in PM Narendra Modi Nawada rally Nitish Kumar: पीएम मोदी के सामने सीएम नीतीश की जुबान फिसली, बोले- '4000 से ज्यादा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/ea6059f0bcc38b602f93c36e0307f87b1712477415337624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Kumar: बिहार के नवादा में एनडीए के प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में पीएम मोदी ने आज (07 अप्रैल) चुनावी रैली की. इस रैली में सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई दिग्गज पहुंचे हुए थे. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के जुबान फिसल गए. उन्होंने देश में बीजेपी की बड़ी जीत की बात कही. उन्होंने कहा कि हमको पूरी उम्मीद है कि 4000 से ज्यादा..उससे भी ज्यादा एमपी इनके पक्ष में यहां रहेंगे.
सीएम नीतीश का आरजेडी पर हमला
सीएम नीतीश ने आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास तेज गति से हो रहा है. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी? आप शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते थे. आज आप घूम सकते हैं. पति-पत्नी (लालू यादव और राबड़ी देवी) ने 15 साल तक शासन किया, लेकिन कोई काम नहीं हुआ. अब हिंदू-मुस्लिम भी एक साथ मिलकर एकजुट रहते हैं.
सीएम नीतीश की ने पीएम मोदी की तारीफ
सीएम ने आगे कहा कि पहले अस्पताल में किसी का इलाज नहीं होता था. 2005 से 2020 के बीच 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली है. पहले किसी को बिजली नहीं मिलता था. हमने सारे घर में बिजली पहुंचा दी. जो काम नहीं किया उन्हें वोट मत देना
आगे उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पीएम मोदी यहां हैं. विवेक ठाकुर भारी बहुमत से जीतेंगे. बिहार को पीएम मोदी से बहुत समर्थन मिलता है. बिहार तेजी से विकास कर रहा है. लोगों को याद रखना चाहिए कि 2005 से पहले क्या स्थिति थी. लोग जाने से डरेंगे. देर रात सड़कें बनीं, कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं है. केंद्र से हमें विकास के लिए सहयोग भी मिलता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)