पटना: डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती (Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti) के मौके पर जेडीयू (JDU) के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी पहुंचे. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार का जेडीयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान नीतीश कुमार ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो भी साथ रहा, उसने हमारे कार्यक्रम को माना. बीजेपी (BJP) साथ रहे या आरजेडी (RJD), सरकारी कार्यक्रम को हमने तय किया. इसको सभी ने माना. 


हम ही सबकुछ काम तय करते हैं- नीतीश कुमार


नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 और 2010 में बीजेपी में साथ थी, उस समय भी हमने सब कुछ किया. 2015 में आरजेडी साथ थी तो हमने सात निश्चय एक तय किया. इसके बाद बीजेपी साथ आई तो उसने भी माना. बीजेपी के साथ रहते सात निश्चय पार्ट 2 तय किया. आज आरजेडी साथ है तो वो भी मान रही है. हम ही सबकुछ काम तय करते हैं.


कई मंत्री रहे मौजूद


बता दें कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. जेडीयू प्रदेश कार्यालय में उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं, इस अवसर पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.


सीएम का हुआ भव्य स्वागत


वहीं, दिल्ली से लौटने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार जेडीयू कार्यालय पहुंचे हुए थे. इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम काफिला पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश की. साथ ही ढोल-नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो के नारे भी लगाए.


ये भी पढ़ें: Bihar: 'नीतीश बाबू आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे! P से पलटी, M से मार...', बिहार के सीएम पर किसका फूटा गुस्सा?