Nitish Kumar: मुजफ्फरपुर में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पर वायुसेना के पायलट को सीएम नीतीश बोले- थैंक्स
Bihar Flood: बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इंजन खराब हो गया. पायलट स्क्वाड्रन लीडर प्रवीण ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई. सीएम नीतीश ने उनकी बहादुरी की सराहना की.
Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों की मदद के दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इंजन खराब हो गया. इसके बाद भारतीय वायुसेना के पायलट ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार स्क्वाड्रन लीडर प्रवीण और उनके सभी सहयोगियों को उनकी बहादुरी के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीण एवं एसडीआरएफ टीम के सभी सदस्यों को भी धन्यवाद दिया, जिनकी तत्परता और बहादुरी के कारण वायुसेना के पायलट के साथ-साथ उनके सहयोगियों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया.
हेलीकॉप्टर के इंजन फेल होने से करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट का एयर ड्रॉपिंग कार्य किया जा रहा है. बुधवार को एयर ड्रॉपिंग कार्य के दौरान एक हेलीकॉप्टर का इंजन फेल हो जाने के कारण मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के राजखण्ड दक्षिणी पंचायत के मधुबन बैसी ग्राम अवस्थित लखनदेई नदी में पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
एयर ड्रॉपिंग का कार्य रहेगा जारी- सीएम नीतीश
लैंडिंग के बाद वहां उपस्थित एसडीआरएफ टीम ने पायलट स्क्वाड्रन लीडर प्रवीण एवं अन्य तीन सहयोगियों को सुरक्षित निकाल लिया. सभी को तुरंत जांच और इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर भेजा गया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट का एयर ड्रॉपिंग कार्य जारी रहेगा. बता दें कि नेपाल में आई भारी बारिश से बिहार के 16 जिले बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. लोगों की जनजीवन इससे काफी अस्त व्यस्त हो गई है. सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद कर रही है. वहीं, इस दौरान भारतीय वायुसेना भी बाढ़ पीड़ितों तक राहत समाग्री पहुंचा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Flood: बाढ़ पर तैयारी को लेकर अशोक चौधरी ने अपनी ही सरकार की खोली पोल, मचा बवाल