Nitish Kumar: NDA में बिहार की सीट शेयरिंग की घोषणा कब होगी? CM नीतीश ने किया क्लियर
Nitish Kumar: एनडीए में बिहार की सीटों को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. वहीं, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के इस सवाल पर जवाब दिया.
Bihar NDA Seat Sharing: एनडीए में बिहार की सीट को लेकर बंटवारे के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब जल्दी हो जाएगा. सबके बारे में खबर मिलेगी. आज शाम में सबकुछ साफ हो जाएगा. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द सब होगा. इसमें लगे हुए हैं. बहुत जल्द सभी की सूचना मिलेगी.
दरअसल, सीएम नीतीश आज बिहार विधानसभा सचिवालय पहुंचे थे. जहां उनके साथ 11 नव नियुक्त सदस्यों ने एमएलसी चुनाव की जीत का सर्टिफिकेट लिया. सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे और सीएम को फिर से एमएलसी बनने पर उन्होंने बधाई दी. वहीं, इस दौरान सीएम ने सीट बंटवारे और कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया.
बिहार की सीटों को लेकर फंसा है पेंच?
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रही है, लेकिन बिहार की सीटों को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि बिहार एनडीए में सभी को खुश करने बीजेपी को परेशानी हो रही है. इस बीच चिराग पासवान ने बुधवार को बड़ा संकेत दिया. उन्होंने कहा कि अब सबकुछ फाइनल हो गया है. इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि बीजेपी 17, जेडीयू 16, एलजेपी आर 5, 'हम' 1 और आरएलएम 1 पर चुनाव लड़ सकती है.
कैबिनेट विस्तार में हो रही है देरी
वहीं, बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी खूब राजनीति हो रही है. 28 जनवरी को एनडीए की सरकार बनी लेकिन डेढ़ महीने बाद भी कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है. हालांकि बुधवार को सूचना मिली की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम संग इस विषय पर बैठक की थी. इस बैठक के बाद कहा जा रहा है कि आज कैबिनेट विस्तार हो सकता है, लेकिन आज भी कैबिनेट विस्तार टल गया.
ये भी पढे़ं: Samrat Chaudhary: 'किस तरह लोकसभा के चुनाव में...', मांझी से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी की दो टूक