Nitish Kumar News: मोतिहारी में 10 लोगों की संदिग्ध मौत पर आई सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया, घटना को लेकर कही ये बात
Motihari Hooch Tragedy: मोतिहारी की घटना पर बिहार की राजनीतिक माहौल गर्म है. वहीं, इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को बयान दिया और शराबबंदी को लेकर लोगों को सलाह भी दी.
पटना: मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत (Motihari Hooch Tragedy) की खबर बिहार के सुर्खियों में हैं. पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह मौतें हुई हैं. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है और शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) पर सवाल भी उठने लगे हैं. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. लोगों को गलत काम नहीं करना चाहिए, सबको समझाया जाता है. मैंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. वहीं, विपक्षी एकता को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर नीतीश कुमार ने निशाना साधा.
जातिगत जनगणना के लिए सीएम पहुंचे बख्तियारपुर
सीएम नीतीश कुमार जातिगत जनगणना के लिए अपने पैतृक घर बख्तियारपुर पहुंचे हुए थे. जातिगत गणना होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि जातीय गणना के लिए पहला चरण का काम जनवरी में पूरा कर लिया गया था. इसके बाद आज से दूसरे चरण का काम किया जा रहा है. इससे पता चलेगा कि सभी की आर्थिक स्थिति पता चलेगा, वह किसी भी जाति का हो. सीएम नीतीश ने कहा कि मेरे पिताजी इस जगह के ही थे और हमारा जन्म और मेरे भाई का जन्म इसी जगह हुआ है इसलिए हम आज बख्तियारपुर में आए और परिवार के सदस्य भी आए. सभी गणना में शामिल हुए. जातिगत जनगणना की पूरी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी.
'पीएम हम नहीं बनेंगे'
अरविंद केजरीवाल पर सीबीआई की कार्यवाई को लेकर सीएम नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिक से अधिक अपोजिशन पार्टी एक साथ जुड़ने की स्थिति पैदा हो रही है तो जो लोग केंद्र में हैं उनको चिंता है, इसलिए पता नहीं क्या-क्या करेंगे लेकिन यह सब करने से क्या होगा? लोकसभा चुनाव तो होना ही है. वहीं, बख्तियारपुर में सीएम नीतीश के सामने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारेबाजी होने लगी तो इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं-नहीं हम नहीं बनेंगे, ये नारा मत लगाइए हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं.
ममता बनर्जी से भी बात होगी- सीएम नीतीश कुमार
आगे सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं सब लोग मिलकर एक साथ चुनाव लड़ें. जब एक साथ सब पार्टियां बैठेंगी तो आगे का क्या-क्या करना है सब चीज डिसाइड हो जाएगा और सार्वजनिक किया जाएगा. कौन पार्टी कहां से और किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सब डिसाइड हो जाएगा. एक साथ मिलकर सब लोग दौरा करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि ममता बनर्जी से भी बात होगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह