Nitish Kumar News: कटिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हुए हैं. इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यहां पहले क्या होता था? झगड़े होते थे. जब हम भाजपा के साथ काम सरकार बनाएं तो कभी हिन्दू-मुस्लिम में झगड़ा नहीं हुआ. 2006 में हम पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया. पुलिस में 30 हजार से ज्यादा महिलाएं हैं. सभी 40 सीट बिहार में एनडीए जीतेगा. देश में एनडीए 400 पार जाएगा. 
हम अब कहीं बाएं दाएं नहीं जाएंगे. जहां हैं वहीं रहेंगे. जब हम इधर उधर बीच में हुए थे. तब भी अमित शाह हमसे बात किए थे. हम आग्रह करते हैं कटिहार से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी को विजयी बनाएं.


लालू यादव पर सीएम नीतीश का हमला


वहीं, एक बार फिर लालू यादव पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पहले कोई काम नहीं होता था. पति-पत्नी का राज था. शाम में कोई नहीं निकलता था. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उन लोगों को हम दो बार मौका दिए. गड़बड़ करते रहे. हम अलग हो गए. आगे उन्होंने कहा कि हमारा संबंध बीजेपी से आज का नहीं है. जब नामकरण हुआ तब से हम बीजेपी के साथ हैं. रात में अब लड़का लड़की सब घूमते हैं. पहले शाम में कोई निकलता नहीं था. अब किसी को डर नहीं है.


सीमांचल की तीन सीटों पर चुनावी मैदान में है जदयू


बता दें कि मुस्लिम बहुल सीमांचल के तीन जिला कटिहार, पूर्णिया किशनगंज में 26 अप्रैल को वोटिंग है. सीमांचल की इन तीनों सीटों पर जदयू लड़ रही है. कटिहार में महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. तारीक अनवर चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्षेत्र में चुनाव को लेकर जनसभा का दौर शुरू हो गया है. आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश ने लोगों को संबोधित किया. किशनगंज में एआईएमआईएम के प्रत्याशी अखतरुल ईमान के लिए पार्टी प्रमुख ओवैसी की जनसभा है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: पूर्णिया में कोल्ड वार, तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव को बताया BJP का एजेंट, जवाब मिला 'आप तो बीजेपी से डरते हैं'