पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली यात्रा को लेकर काफी चर्चा में थे. वहीं, गुरुवार को पटना पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को श्रद्धांजलि देने गया था. उनको बहुत सम्मान देता हूं और शुरू से उनके साथ रहा था. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और खरगे (Mallikarjun Kharge) या किसी से कोई मुलाकात की योजना नहीं थी. मेरी किसी और से कोई बात नहीं हुई. मैं सीमित समय के लिए दिल्ली गया था. केजरीवाल और खरगे से फोन पर तो बात हो ही जाती है. हम सभी लोग जब साथ आ गए तो बीजेपी वाले बेचैन हो गए हैं.
एनडीए की बैठक पर साधा निशाना
सीएम नीतीश कुमार को अब कोई भाव नहीं दे रहा है. सम्राट चौधरी के इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो क्यों ऐसे बोलते रहते हैं समझ नहीं आ रहा है. वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी के समय और अभी के एनडीए पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1999 में पूर्व पीएम वाजपेयी ने ही इस गठबंधन का नाम रखा था, पहले जब हम लोग साथ थे तो एक साथ सभी पार्टी मिलकर बैठक करते थे. दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के बाद ये लोग बैठक करना बंद कर दिया और जब हम लोग ने विपक्षी बैठक की तो वो लोग भी आनन फानन में बैठक करना शुरू कर दिए हैं.
2024 चुनाव देश के हित में होगा- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार की पार्टी को पांच सीट भी नहीं आएगी. प्रशांत किशोर के इस बयान पर सीएम ने कहा कि में उन लोगों की बातों का जवाब नहीं देता हूं. इस पर ध्यान भी नहीं देता हूं. कोई कुछ भी बोलते रहता है. इससे क्या लेना देना है. जनता से पूछ लीजिए. बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में कहां अपराध हो रहा है. बहुत कम हो रहा है. आंकड़ा देखिए. बिहार में आपराधिक घटना बहुत कम है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छा होगा. देश के हित में होगा.
ये भी पढ़ें: PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के चीफ ने कहा- 'किस संविधान की जरूरत?' मनोज झा बोले- 'ठहरे हुए पानी में कंकड़…'