Nitish Kumar: फ्लोर टेस्ट के सवाल पर CM नीतीश का कैसा रहा रिएक्शन? आगे की रणनीति पर दिया बड़ा बयान
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार नई दिल्ली गए हुए थे. वहीं, गुरुवार को पटना पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया.
पटना: दिल्ली से पटना पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से मीडिया ने पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहले मैं इधर (NDA) ही था, बीच में इधर उधर हो गया था. अब मैं हमेशा इधर ही रहूंगा कहीं नहीं जाऊंगा. बिहार के विकास के लिए मैं 2005 से काम कर रहा हूं. तब से लेकर अभी तक काम हो रहा है. वहीं, फ्लोर टेस्ट के लिए कितने तैयार हैं? पत्रकार सीएम नीतीश से यह सवाल लगातार पूछते रहे. सीएम इस सवाल को टालते रहे.
हमारे बारे में चिंता न करें- नीतीश कुमार
प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई और पार्टी के लोगों से भी मिले हैं. कल दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ अपनी बैठक में किसी विशेष पैकेज का मुद्दा उठाया था. इस सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बारे में चिंता न करें. हम इसके लिए काम कर रहे हैं. 2005 से बिहार का विकास हो रहा है. तब से काम चल रहा है. इसलिए, आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. सभी चर्चाएं बहुत अच्छे से हुई हैं.
'इस बार हम स्थायी रूप से यहीं रहेंगे'
वहीं, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में फिर से शामिल होने पर सीएम ने कहा कि आगे-पीछे जाने के कुछ उदाहरण सामने आए हैं, लेकिन अब हम एक बार फिर वापस आ गए हैं और इस बार हम स्थायी रूप से यहीं (एनडीए के साथ) रहेंगे. अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे परमानेंट के लिए इधर आ गए हैं. एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर बात हो गई है. कहीं कोई विवाद नहीं है. न उनकी तरफ से है और न ही हमारी पार्टी में कोई दिक्कत है. सभी को इसके बारे में बता दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: मांझी और कुशवाहा को लेकर प्रशांत किशोर की 'भविष्यवाणी', पलट सकता है बिहार का सियासी 'खेल'!