पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नल-जल और नाली-गली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नल-जल और नाली-गली योजनाओं से तकरीबन 51 लाख घरों तक साफ पानी पहुंचाने का काम किया गया है. सीएम नीतीश ने पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले गर्मी के दिनों भी गांवों में कीचड़ रहता था. लेकिन हमारी सरकार जब से बनी गांवों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश की गयी.
उन्होंने बगैर नाम लिए विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग गांव में जाकर भड़काएंगे. याद रखियेगा क्या हाल था पहले. एमएलए, एमपी और केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी 12 किलोमीटर पैदल चलते थे. आज लोगों के इच्छा और आवश्यकता के अनुसार काम हो रहा है.
सीएम ने मुंगेर के खैरा आरा के बड़हरा और खगड़िया की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पीने के पानी में फ्लोराइड, आर्सेनिक और आयरन के कारण लोगों की परेशानियों को खुद देखा. उसके बाद स्वच्छ पीने का पानी घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया.
सीएम नीतीश कुमार ने सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हर घर तक पक्की नाली और गली योजना, हर-घर शौचालय का निर्माण, महिलाओं की मांग पर बिहार में शराबबंदी समेत कई कार्य किए गए. पंचायतों को अधिकार दिया गया. लोगों से घर में बने शौचालय का उपयोग करने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग अभी भी खुले में शौच करना ज्यादा मुनासिब समझते हैं. लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए की ऐसा करना पर्यावरण के अनुकूल नहीं है.
उन्होंने कहा कि 8386 ग्राम पंचायतों के 1,14,691 वार्डों में 1,13,902 वार्ड में नल-जल का काम पूरा हो गया हैं और इस कार्य के लिए 12,700 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. सीएम ने वार्ड सदस्यों और मुखिया को बधाई दी और कहा कि ये लोग भी सरकार के अभिन्न अंग हैं. इनकी सहमति से ही पंचायतों के सारे कार्य किए जा रहे हैं. बिहार में विकास तेज गति से हो रही है.