रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काल यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार की जनता से रूबरू होंगे और अपने चुनावी एजेंडे के साथ जनता को अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताएंगे. साथ ही साथ वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. इस रैली के लिए रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में भी तैयारी पूरी कर ली गई है.


जिला मुख्यालय के सभी जेडीयू कार्यकर्ता इस वर्चुअल मीटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही साथ कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने की भी अपील पिछले दो हफ्तों से करते आ रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए जेडीयू के रोहतास जिला अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि वर्चुअल रैली के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है.


उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर तीन से चार एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई है, जहां लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली में हिस्सा ले सकेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी से जुड़े अन्य लोगों को भी लिंक शेयर किया जा चुका है. वे लोग अपने मोबाइल के माध्यम से ही मुख्यमंत्री के इस वर्चुअल संवाद को सुन सकेंगे.


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित वर्चुअल संवाद में जिले में तकरीबन दो से ढाई लाख लोग हिस्सा लेंगे और उनके संवाद को सुनेंगे. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस वर्चुअल संवाद रैली का आयोजन किया जाएगा. वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए रविवार को जिला कार्यालय सासाराम में बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई और सभी कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि वर्चुअल रैली के दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, और सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करेंगे.


बैठक में मुख्य रूप से सविता नटराज, सुनील रजक, अजय कुमार मिश्रा, वंशनारायण सिंह, जिला प्रवक्ता रिंकू सिंह, रेहाना खातून, बबलू मिश्रा, अशोक पटेल, अलख निरंजन, शिकंजय सिंह, अजय कुमार मिश्रा, संगीता, राजीव सिंह, रेणु कुशवाहा, रविंद्र पांडे सहित कई अन्य उपस्थित थे.