Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सोशल मीडिया पर रविवार (07 अप्रैल) को एक भविष्यवाणी करने के लिए ट्रोल किया गया है. उन्होंने नवादा में आज पीएम मोदी (PM Modi) की रैली में भूलवश कह दिया कि एनडीए 4,000 से अधिक सीटें जीतेगा, जो लोकसभा की स्वीकृत संख्या से कई गुना अधिक है. यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, आरजेडी की प्रवक्ता सारिका पासवान समेत कई विपक्ष के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार का वीडियो साझा किया और चुटकी ली है.
सारिका पासवान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 'माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, मोदी जी को पहले 4 लाख एमपी देने की सोचे, फिर उन्हें लगा यह ज्यादा होगा, 4 हजार एमपी में काम चल जाएगा.'
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सीएम नीतीश कुमार तीन महीने से भी कम समय पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में लौटे हैं. नवादा में आज एक रैली के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. इस दौरान भाषण का एक हिस्सा जो वायरल हो गया है, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भाषण दिया. भाषण में उन्होंने चार लाख टटोलते हुए और चार हजार से भी ज्यादा एमपी जीताने की बात कह दी, जबकि वह पीएम की ओर मुड़ हैं और उनके लिए वह कामना कर रहे हैं. बता दें कि 400 से ज्यादा का आंकड़ा उन्हें कहना था.
सीएम नीतीश की कई बार फिसली है जुबान
बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले कुमार कुछ मौकों पर अपनी जुबान फिसलने के कारण चर्चा में रहे हैं. 'पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री' के रूप में उनके पहले बयान पर बीजेपी (उस समय विपक्ष में थी) ने मज़ाक उड़ाया था और आरोप लगाया था कि अनुभवी नेता बुढ़ापे के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. वहीं, इस बीच, जेडीयू नेताओं ने नवादा प्रकरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में 'खेवनहारों' की साख दांव पर है लगी, किसके सिर सजेगा ताज?