Nitish Kumar: लंदन पहुंचे CM नीतीश, साइंस म्यूजियम का किया दौरा, 'ड्रीम प्रोजेक्ट' पर मुख्यमंत्री का आया बयान
Nitish Kumar News: साइंस म्यूजियम लंदन का परिभ्रमण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में साइंस सिटी के निर्माण के पश्चात् यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान में उनकी रुचि बढ़ेगी.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी लंदन यात्रा के क्रम में आज (8 मार्च) साइंस म्यूजियम लंदन (Science Museum London) का परिभ्रमण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइंस म्यूजियम लंदन की विशिष्टताओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में बन रहे साइंस सिटी को उसी के अनुरुप बनाया जाएगा. पटना में साइंस सिटी के निर्माण के पश्चात् यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान की मूलभूत बातें, गतिविधियां और विज्ञान के सिद्धांतों को सरलता से समझने में सुविधा होगी और विज्ञान में उनकी रुचि बढ़ेगी. इसके लिए लंदन के साइंस म्यूजियम के अनुरूप आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर बिहार के पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि और ग्लोबल इंगेजमेंट साइंस म्यूजियम ग्रुप की निदेश हेलेन जोनस सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
अगले सप्ताह लौटने की संभावना है
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार से लगभग एक सप्ताह की छुट्टी पर चले गए हैं, इस दौरान वो कुछ दिन ब्रिटेन में हैं. वहीं, इस यात्रा की वजह से ही सीएम नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग नहीं ले सके थे. बुधवार की शाम में वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. नीतीश कुमार के साथ पूर्व मंत्री और जेडीयू के राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा भी गए हुए हैं. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री काफी समय से ब्रिटेन में एक विज्ञान संग्रहालय का दौरा करने की योजना बना रहे थे, उनके अगले सप्ताह लौटने की संभावना है.
इस बीच यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग की पार्टी की 11 सीटों पर तैयारी, 6 की मांग, पीएम मोदी के हनुमान से BJP कैसे करेगी डील?