मुकेश सहनी के बचाव में आए CM नीतीश कुमार, कहा- गलती स्वीकार की है, अब माफ भी कर दीजिए
सीएम नीतीश ने बताया कि मंत्री मुकेश सहनी कुछ पुराने मामलों का उदाहरण दे रहे थे. लेकिन मैंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब किसी को कार्यक्रम में बुलाया जाता है, तभी वह शामिल होता है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के टीपीएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम के साथ शिक्षा मंत्री विजय नारायण चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम से लौटने के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान जब उनसे मुकेश सहनी के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह बात स्वीकार कर ली है कि उनसे गलती हो गई है, अब उन्हें माफ कर दीजिए. उन्होंने यह सबके सामने स्वीकार किया है कि उनसे चूक हुई है.
कुछ पुराने मामलों का उदाहरण दे रहे थे मुकेश सहनी
सीएम नीतीश ने कहा कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं थी. यह बात जानकर मुझे भी आश्चर्य हुआ है. मुझे इस बात की जानकारी विधानसभा में हुई और तभी मैंने कह दिया था कि इस पर जरूर बात करेंगे. उन्होंने बताया कि मंत्री मुकेश सहनी कुछ पुराने मामलों का उदाहरण दे रहे थे. लेकिन मैंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब किसी को कार्यक्रम में बुलाया जाता है, तभी वह शामिल होता है. किसी भी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं. लेकिन कार्यक्रम में जो आपको भूमिका निभानी है. वह पार्टी का दूसरा आदमी नहीं निभा सकता है. सीएम ने कहा कि सबको अधिकार है कि वो किसी भी कार्यक्रम में जा सकता है.
खजुरबानी जहरीली शराब कांड के दोषियों को सजा दिए जाने पर सीएम नीतीश ने कहा कि जब 2016 में जब शराबबंदी हुई थी, उसी साल में गोपालगंज में यह घटना हुआ थी. इस मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें कोर्ट ने दोषियों को यह सजा सुनाई गई है. न्यायालय की इस फैसले से उनलोगों को सबक मिलेगी, जो लोग गलत करने में लगे हैं.
कई लोगों के हित में है शराबबंदी
सीएम नीतीश ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि शराबबंदी कई लोगों के हित में है. इस घटना के समय हमने कहा था कि शराब पीजियेगा, जहरीला शराब मिलेगा और आपलोग मृत्यु के शिकार होंगे. इसलिए कभी किसी पर भरोसा नहीं कीजिये. महिलाओं ने शराबबंदी की मांग की थी.
उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोग है जो गड़बड़ करते हैं. इस कार्रवाई से उनलोगों को समझ आयेगा की अगर हम इस तरह का गंदा काम करेंगे, तो हमें भी सजा मिलेगी. सीएम ने कहा कि बीच में गड़बड़ करने वालों की संख्या बढ़ गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे यह कम हो रहा है और पूरे तौर पर इसकी जांच की जा रही है. इसको लेकर हमेशा अधिकारी के साथ मीटिंग होते रहती है। इस बारे में हम अधिकारी से जानकारी लेते रहते हैं.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कल को कहीं बेटे को विधानसभा ना भेज दें मुख्यमंत्री पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाने का दिया 'हुक्म', बेटे की लाश थैले में लेकर 3 KM पैदल चला पिता