बिहार में राहुल गांधी की सभा में CM नीतीश शामिल होंगे या नहीं? आ गया जवाब
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार पहुंचेगी. इसको लेकर बिहार मीडिया कमिटी के चेयरमैन प्रेमचन्द्र मिश्रा ने विस्तार से जानकारी दी.
Bihar News: 29 जनवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार मीडिया कमिटी के चेयरमैन प्रेमचन्द्र मिश्रा ने न्याय यात्रा के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी. किशनगंज के रास्ते प्रवेश करने वाली यात्रा 30 जनवरी, को पूर्णियां पहुंचेगी जहां राहुल गांधी एक विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्णियां में होने वाली सभा में नीतीश कुमार शामिल होंगे.
प्रेमचन्द्र मिश्रा ने बताया कि इसके बाद 31 जनवरी को कटिहार में रैली होगी और 1 फरवरी को अररिया होते हुए यात्रा झारखंड में प्रवेश कर जायेगी. उनके मुताबिक, दो चरणों में होने वाली यह यात्रा बिहार के 7 जिलों से गुजरेगी और कुल 425 किलो मीटर की दूरी तय करेगी. पहले चरण में किशनगंज, पूर्णियां, कटिहार और अररिया से गुजरेगी. दूसरे चरण में औरंगाबाद, कैमूर और सासाराम से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जायेगी.
अभी राहुल गांधी की यात्रा असम में है. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. कांग्रेस ने सीएम नीतीश के शामिल होने का दावा किया है. ऐसे में इंडिया गठबंधन खासकर कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है. बीते दिनों में सीएम नीतीश कुमार के तेवर कांग्रेस को लेकर बेहद ही सख्त नजर आए. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस उनके काम की चर्चा नहीं करती है. इसके बाद उन्होंने इंडिया गठबंधन में संयोजक का पद ठुकरा दिया था.
सीएम नीतीश के इन फैसलों के बाद से बिहार का सियासी पारा गरमा गया था. उनको लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई थीं. सवाल तो यहां तक उठने लगा थि क्या नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा फैसला लेंगे. इसको लेकर बिहार में खूब बयानबाजी भी देखने को मिली.